भारत में ये हो सकती है Vivo V23 और Vivo V23 Pro की कीमत, फ्लिपकार्ट पर दिखाई दिया लैंडिंग पेज

भारत में ये हो सकती है Vivo V23 और Vivo V23 Pro की कीमत, फ्लिपकार्ट पर दिखाई दिया लैंडिंग पेज
HIGHLIGHTS

Vivo V23 और Vivo V23 Pro की कीमत का हुआ खुलासा

Rs 26,000 से शुरू होगी Vivo V23 की कीमत

भारत में 5 जनवरी को लॉन्च होगी Vivo V23 सीरीज़

टिप्सटर Yogesh Brar ने हाल ही में 5 जनवरी को लॉन्च होने वाले Vivo V23 और Vivo V23 Pro स्मार्टफोंस से जुड़ी काफी जानकारी साझा की है। उन्होंने यह भी बताया कि V23 के वनीला मॉडल की कीमत Rs 26,000 (~$349) से Rs 29,000 (~$389) के बीच होगी जबकि Pro मॉडल को Rs 37,000 (~$497) और 40,000 (~$537) के बीच पेश किया जाएगा।

हालांकि, नए अपडेट से पता चला है कि Vivo V23 series की कीमत Rs 30,000 (~$403) और Rs 45,000 (~$604) के बीच रह सकती है। इस प्राइस रेंज में Vivo V23e शामिल नहीं है, जिसे V23 और V23 Pro के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Airtel का धाकड़ New Year Offer, देखें क्या Jio को टक्कर दे पाएगा Airtel का ये ऑफर

रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V23 Pro के स्पेक्स लीक हुए हैं जिससे पता चला है कि डिवाइस को 50MP आई ऑटोफोकस ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया जाएगा। एक अन्य लीक से डिवाइस के कैमरा स्पेक्स भी लीक हुए हैं। एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर की गई मार्केटिंग इमेज से पता चला है कि V23 Pro को 108MP प्राइमरी कैमरा सेन्सर दिया जाएगा। डिवाइस ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा जिसमें 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 8MP मैक्रो/डेप्थ कैमरा मौजूद होगा।

Vivo V23

यह एक अल्ट्रा-थिन 3D कर्व डिस्प्ले वाला डिवाइस होगा। विवो ने अभी इसके डिस्प्ले साइज़ की पुष्टि नहीं की है। इसके अलावा, Vivo V23 Pro के स्पेक्स की बात करें तो यह मीडियाटेक डिमेन्सिटी 1200 SoC, 8GB रैम आदि के साथ आएगा और साथ ही डिवाइस को 4GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया जाएगा। UV लाइट और सनलाइट में एक्सपोज़ होने पर कलर बदलने की क्षमता के लिए कंपनी डिवाइस पर  Fluorite AG ग्लास का उपयोग करेगी।

यह भी पढ़ें: 11 हजार से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ ये धाकड़ फोन, 48MP कैमरा के साथ 5000mAh की बैटरी

Vivo V23 के लीक्ड स्पेक्स

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, वनीला Vivo V23 में भी ड्यूल फ्रंट कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें एक 50MP फ्रंट कैमरा और एक 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा शामिल होगा। अल्ट्रावाइड फ्रंट कैमरा 105 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ आएगा। इसके अलावा, फ्रंट कैमरा ड्यूल तों फ्लैश भी ऑफर करेगा।

यह भी पढ़ें: इंतज़ार खत्म! नए साल का जश्न 5G के साथ मना सकेंगे आप, इन शहरों में होगी धमाकेदार शुरुआत

स्मार्टफोन मीडियाटेक डिमेन्सिटी 920 SoC के साथ आएगा और इसे 8GB + 128GB, 12GB + 256GB वेरिएंट में लाया जाएगा। डिवाइस को 4GB तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट भी मिलेगा। डिवाइस एंडरोइड 12 (Android 12) पर आधारित Funtouch OS 12 पर काम करेगा।

फोन में 4,200mAh की बैटरी मिलेगी जो 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप, 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा मिलेगा। फोन को मेटल चेसिस के साथ फ्लैट एज दिए जाएंगे।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo