लॉन्च हुआ Vivo V15 Pro 8GB RAM वैरिएंट, शानदार कलर में आया V15 भी, यहां जानें सबकुछ

लॉन्च हुआ Vivo V15 Pro 8GB RAM वैरिएंट, शानदार कलर में आया V15 भी, यहां जानें सबकुछ
HIGHLIGHTS

29,990 रुपए की कीमत में Vivo ने लॉन्च किया V15 Pro 8GB RAM वैरिएंट

Aqua Blue कलर में Vivo V15 भी 21,990 रुपए में उपलब्ध

Vivo V15 में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा सेंसर मौजूद

भारत में अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए स्मार्टफोन ब्रांड Vivo ने अपने भरता की V15 Series में दो नए वैरिएंट्स जोड़े हैं। Vivo V15 Pro का अब 8GB RAM वैरिएंट भी यूज़र्स के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही नॉन-प्रो मॉडल Vivo V15 को भी Aqua Blue कलर में पेश किया है। Vivo V15 को इससे पहले Frozen Black और Glamour Red कलर में लॉन्च किया गया था।

ये हैं लॉन्च ऑफर्स और कीमत

वीवो ने नए 8 जीबी रैम वाले V15 Pro स्मार्टफोन की कीमत जहां 29,990 रुपये रखी है वहीं V15 स्मार्टफोन के Aqua Blue कलर को 21,990 रुपये में पेश किया है। कंपनी ने यूज़र्स के लिए दोनों ही फ़ोन्स पर एक जैसे डिस्काउंट और ऑफर रखे हैं। इसके तहत यूज़र्स को 2000 रुपए का मुनाफा पुराने डिवाइस को एक्सचेंज करने पर मिलता है। इसके साथ ही No Cost EMI भी कुछ बैंक कार्ड्स के साथ Bajaj Finserv पर जारी है। Jio यूज़र्स को 10,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 6000रुपए का कैशबैक 150 रुपए के 40 वाउचर्स के रूप में दिया जायेगा। इसके  साथ ही बाकी राशि “Partner Coupons” के तौर पर मिलेगी।

Vivo V15 Pro की ये हैं स्पेसिफिकेशंस

Vivo V15 Pro में कंपनी ने 6.39 सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,316 pixels है। फोन का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और इसमें आपको नॉचलेस फुल डिस्प्ले मिलती है। V15 Pro में कंपनी ने सेक्युरिटी फीचर के तौर पर फ्रंट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है। फोन में आपको माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ 3,700mAh की बैटरी मिलती है। वीवो का यह डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 SoC के साथ 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज पर रन करता है। फोन माइक्रो एसडी कार्ड भी सपोर्ट करता है।

अब अगर ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 48MP+8MP+5MP का सेंसर शामिल है। फ्रंट में 32मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ड्यूल नैनो सिम स्लॉट, VoLTE 4G support, Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS और  3.5 mm ऑडियो जैक शामिल हैं।

Vivo V15 की ये हैं स्पेसिफिकेशंस

Vivo V15 वीवो का अगला फ़ोन है जो कैमरा सेंट्रिक है। इसमें आपको 6.53-inch स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल्स है,एस्पेक्ट रेश्यो 19:5:9 के साथ मिलता है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया हुआ है। Vivo V15 में आपको MediaTek Helio P70 octa-core chipset के साथ Mali-G72 MP3 GPU, 6GB RAM और 64GB स्टोरेज मिलता है। यह डिवाइस भी माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करता है और इससे स्टोरेज 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो फोन में आपको 12MP+8MP+5MP का रियर कैमरा सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा सेंसर है। यह डिवाइस Funtouch OS 9 पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 9 पाई आधारित है। स्मार्टफोन में HDR, face beauty, timelapse, panorama, bokeh mode, AI body shaping और palm capture भी शामिल हैं। सेक्युरिटी के लिए डिवाइस रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। साथ ही इसमें 4,000mAh बैटरी ड्यूल इंजन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के तौर पर आपको 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth v4.2, GPS/ A-GPS, FM radio, Micro-USB के साथ OTG support और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo