6500mAh की बाहुबली बैटरी के साथ Vivo T4x 5G मारेगा धमाकेदार एंट्री, लॉन्च से पहले पता चल गई कीमत
Vivo ने देश में इस साल के पहले T-सीरीज फोन के लॉन्च को टीज़ करना शुरू कर दिया है।
फ्लिपकार्ट पर अपकमिंग Vivo T4x 5G की माइक्रोसाइट उपलब्ध है।
विवो टी4x का पहला टीज़र बताता है कि यह अपने प्राइस सेगमेंट में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगा।
विवो अपने Vivo V50 को आज भारत में लॉन्च करने वाला है। हालांकि, इसके लॉन्च से पहले कंपनी ने देश में इस साल के पहले T-सीरीज फोन के लॉन्च को टीज़ करना शुरू कर दिया है। फ्लिपकार्ट पर अपकमिंग Vivo T4x 5G की माइक्रोसाइट उपलब्ध है जिसमें फोन को “coming soon” टैग के साथ टीज़ किया गया है। इससे यह सुझाव मिलता है कि यह डिवाइस इस महीने के आखिर से पहले लॉन्च हो सकता है। आइए देखते हैं कि T4x से क्या उम्मीद की जा सकती है।
SurveyVivo T4x 5G का टीज़र लॉन्च
विवो टी4x का पहला टीज़र बताता है कि यह अपने प्राइस सेगमेंट में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगा। टीज़र में नीचे की तरफ दिए गए एक नोट से यह साफ है कि इस हैंडसेट में एक 6500mAh की विशाल बैटरी मिलेगी और इसकी कीमत 15000 रुपए के अंदर होगी। इसके अलावा टीज़र से यह भी संकेत मिला है कि T4x स्मार्टफोन 20 फरवरी को लॉन्च हो सकता है।

एक हालिया लीक के अनुसार, विवो टी4x डायमेंसिटी 7300 चिपसेट से लैस होगा। आपको याद दिला दें कि पिछले साल के Vivo T3x में स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। अपकमिंग T4x में भी Vivo Y58 की तरह डायनेमिक लाइट और नोटिफिकेशन LED शामिल होने की उम्मीद है। यह दो शेड्स – प्रॉन्टो पर्पल और मरीन ब्लू में आएगा। अफसोस, टी4x की बाकी सभी डिटेल्स का अब तक पता नहीं चलता है। तो आइए तब तक के लिए Vivo T3x 5G के स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।
Vivo T3x 5G के स्पेसिफिकेशन्स
विवो टी3x एक 6.72-इंच IPS LCD पैनल के साथ आता है जिस पर पंच-होल डिजाइन है। यह स्क्रीन FHD+ रिज़ॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करता है।
बात करें कैमरा डिपार्टमेंट की तो T3x में फ्रन्ट पर एक 8MP सेल्फ़ी कैमरा और पीछे की तरफ 50MP + 2MP ड्यूल कैमरा सेटअप है। इस डिवाइस में 6000mAh की बैटरी लगी हुई है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा यह डिवाइस साइड-फेसिंग फिंगरप्रिन्ट स्कैनर और ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स जैसे अन्य फीचर्स ऑफर करता है।
यह भी पढ़ें: Apple के सबसे प्रीमियम iPhone के दाम में भारी भरकम कटौती, देखें अब कितने में मिल रहा
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile