5700mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ वॉटरप्रूफ क्षमता वाला Vivo T4R स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च

HIGHLIGHTS

Vivo ने भारत में अपनी T4 सीरीज एक और नया स्मार्टफोन Vivo T4R लॉन्च कर दिया है.

फोन में 12GB तक रैम के साथ एक्सपैंडेबल रैम सपोर्ट भी दिया है.

प्राइस के मामले में यह फोन 20000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ है.

5700mAh बैटरी और 12GB RAM के साथ वॉटरप्रूफ क्षमता वाला Vivo T4R स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च

Vivo ने भारत में अपनी T4 सीरीज एक और नया स्मार्टफोन Vivo T4R लॉन्च कर दिया है, जो शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आया है. यह स्मार्टफोन वॉटरप्रूफ रेटिंग, हाई-रेजोल्यूशन डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और बहुत से अन्य दमदार फीचर्स ऑफर करता है. फोन में 12GB तक रैम के साथ एक्सपैंडेबल रैम सपोर्ट भी दिया है. प्राइस के मामले में यह फोन 20000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ है. आइए नए नवेले विवो के बारे में सभी ज़रूरी डिटेल्स, कीमत और उपलब्धता आदि जानते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Vivo T4R के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo T4R में 6.77 इंच की बड़ी AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2392 × 1080 पिक्सल है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120Hz और ब्राइटनेस 1800 निट्स तक है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें दमदार MediaTek Dimensity 7400 5G चिपसेट मौजूद है. फोन 12GB तक रैम और 256GB तक के तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है. साथ ही, यह फोन 8GB/12GB तक का एक्सपैंडेबल रैम सपोर्ट करता है.

यह भी पढ़ें: iPhone 17 के लॉन्च से पहले धम्म करके गिरी iPhone 16 की कीमत, अमेज़न-फ्लिप्कार्ट नहीं, यहां मिल रही तगड़ी छूट

कैमरा सेक्शन में आगे की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा है, जबकि पीछे की तरफ 50MP Sony OIS मेन कैमरा और एक 2MP बोकेह कैमरा दिया गया है. यह फोन 4K, 1080P और 720P वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है. बैटरी की बात करें तो इसमें एक बड़ी 5700mAh की बैटरी दी गई है, जिसे 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. इसके अलावा यह एंड्राइड 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित फनटच ओएस 15 पर चलता है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, USB 2.0, GPS, और OTG सपोर्ट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. यह फोन दो आकर्षक कलर ऑप्शन्स: ट्वाईलाइट ब्लू और आर्कटिक व्हाइट में आया है. फोन को पानी और धूल से सुरक्षा देने के लिए IP68 और IP69 की रेटिंग मिली है.

Vivo T4R की कीमत

विवो टी4आर की शुरुआती कीमत 8GB + 128GB के लिए 19,499 रुपए रखी गई है. दूसरी और 8GB + 256GB और 12GB + 256GB वेरिएंट्स क्रमश: 21,499 रुपए और 23,499 रुपए में लॉन्च हुए हैं. हालांकि, पहली सेल में आपको कंपनी की तरफ से 2000 रुपए का बैंक डिस्काउंट या अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस मिलेगा जिससे फोन की शुरुआती कीमत केवल 17,499 रुपए रह जाएगी. डिवाइस की सेल 5 अगस्त को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो रही है.

यह भी पढ़ें: इस कंपनी ने घटाई सस्ते प्लान की वैलिडिटी, हर महीने का खर्च हुआ डबल, अब क्या करेंगे यूज़र्स!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo