6500mAh बैटरी और 50MP 3x पेरिस्कोप OIS कैमरा के साथ Vivo ने उतारा नया मिड-रेंजर, देखें प्राइस और फीचर्स
वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T4 Pro लॉन्च कर दिया है.
यह डिवाइस एक 6000mAh से भी बड़ी बैटरी के साथ आता है.
फोन में IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, यानी यह पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित है.
वीवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Vivo T4 Pro लॉन्च कर दिया है. यह डिवाइस एक 6000mAh से भी बड़ी बैटरी, 3x पेरिस्कोप कैमरा और प्रीमियम डिज़ाइन/बिल्ड के साथ आता है. यह विवो का इस सेगमेंट का पहला 3x पेरिस्कोप ज़ूम कैमरा फोन है. यह दो आकर्षक कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगा. फोन में IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है, यानी यह पानी और धूल से पूरी तरह सुरक्षित है. इसके अलावा फोन की परफॉर्मेंस भी काफी दमदार है. तो आइए इस नए विवो फोन के सभी स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स, कीमत और उपलब्धता आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं.
SurveyVivo T4 Pro के स्पेक्स और फीचर्स
विवो टी4 प्रो में 6.77 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज़ोल्यूशन 2392 × 1080 पिक्सल है. इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 1500 निट्स ब्राइटनेस और P3 वाइड कलर गैमट सपोर्ट जैसी खूबियां हैं. डिस्प्ले पर 1.07 बिलियन कलर्स का सपोर्ट मिलता है.
इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में आता है. इसमें LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज तकनीक का इस्तेमाल हुआ है. साथ ही, कंपनी ने 12GB तक की एक्सपैंडेबल RAM का विकल्प भी दिया है.
यह भी पढ़ें: BSNL का 4G नेटवर्क जल्द पूरे देश में होगा लॉन्च, देखें 5G को लेकर क्या है सरकारी कंपनी का प्लान
कैमरे के मामले में भी यह फोन शानदार है. इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP Sony IMX882 OIS कैमरा, 50MP Sony IMX882 3x पेरिस्कोप OIS कैमरा और 2MP बोकेह कैमरा शामिल है.
सॉफ्टवेयर की बात करें तो विवो टी4 प्रो Funtouch OS 15 पर आधारित है जो लेटेस्ट एंड्राइड 15 पर चलता है. बैटरी और चार्जिंग को लेकर यह फोन खास है. इसमें 6500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें Wi-Fi 6, Bluetooth 5.4, GPS, OTG सपोर्ट और USB 2.0 पोर्ट दिया गया है. इसके अलावा, सुरक्षा के लिए इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है.
Vivo T4 Pro की कीमत और उपलब्धता
जहां तक कीमत की बात है, तो Vivo T4 Pro का 8GB/128GB बेस वेरिएंट 27,999 रुपए में लॉन्च हुआ है. वहीं इसके 8GB/256GB और 12GB/256GB मॉडल्स की कीमतें 29,999 रुपए और 31,999 रुपए रखी गई हैं. स्मार्टफोन की सेल 29 अगस्त को दोपहर 12 बजे शुरू होगी.
पहली सेल में ग्राहकों को 3000 रुपए का बैंक ऑफर या एक्सचेंज बोनस मिलेगा, जिससे फोन का शुरुआती फाइनल प्राइस केवल 24,999 रुपए रह जाएगा. इसके अलावा यह हैंडसेट खरीदने वाले Jio यूज़र्स को 2 महीनों के लिए 10 OTT ऐप्स का फ्री प्रीमियम एक्सेस भी मिलेगा, जिसे आप 87999 87999 पर मिस्ड कॉल देकर क्लेम कर सकते हैं. हालांकि, यह ऑफर केवल 1199 रुपए वाले प्रीपेड प्लान पर लागू होगा. ध्यान रखें कि ये ऑफर्स केवल पहले दिन के लिए एक्सक्लूसिव होंगे. इस फोन को नाइट्रो ब्लू और ब्लेज़ गोल्ड में खरीदा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: लो जी! बेंगलुरु के बाद अब चौथे Apple स्टोर की भी आ गई जानकारी, इस दिन इस शहर में होगी ओपनिंग
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile