दूरसंचार कंपनी वीडियोकॉन ने पेश किया ‘डबल डेटा’ ऑफर

दूरसंचार कंपनी वीडियोकॉन ने पेश किया ‘डबल डेटा’ ऑफर
HIGHLIGHTS

इस 'डबल डेटा' ऑफर के तहत दूरसंचार कंपनी वीडियोकॉन अपनी सभी योजनाओं में मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल (यूजेज) को दोगुना करने की घोषणा की है.

दूरसंचार कंपनी वीडियोकॉन ने मोबाइल इंटरनेट कारोबार को बढ़ावा देने के लिए अपना 'डबल डेटा' ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के तहत कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए मोबाइल डेटा फायदों को दोगुना किया है.

इस 'डबल डेटा' ऑफर के तहत दूरसंचार कंपनी वीडियोकॉन अपनी सभी योजनाओं में मोबाइल इंटरनेट इस्तेमाल (यूजेज) को दोगुना करने की घोषणा की है.

कंपनी ने इस मामले पर एक बयान भी जारी किया है, वीडियोकॉन टेलीकॉम के अनुसार उसने ‘डबल डेटा’ योजना शुरू की है. इसके तहत उसके ग्राहक अपने द्वारा लिए गए पैक में उतनी ही मात्रा का डेटा रात में भी नि:शुल्क इस्तेमाल कर सकेंगे. उदाहरण के लिए अगर कंपनी के किसी ग्राहक ने 1GB डेटा पैक खरीदा है तो वह 1GB अतिरिक्त डेटा रात (मध्यरात्रि से सुबह 7 बजे) के दौरान इस्तेमाल कर सकता है.

कंपनी की इस घोषणा से वीडियोकॉन के उन ग्रहकों को फ़ायदा होगा, जो इंटरनल का खूब इस्तेमाल करते हैं. लोग मुख्यता व्हाट्स ऐप, फेसबुक और गूगल जैसी साइट्स का ज्यादा उपयोग करते हैं.

Digit NewsDesk

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo