शाओमी Mi मैक्स स्मार्टफ़ोन के वीडियो टीज़र्स आए सामने

HIGHLIGHTS

कंपनी अब इस फ़ोन के वीडियो टीज़र्स जारी किए हैं. हालाँकि बता दें कि ये सारे वीडियो चीन भाषा में हैं, लेकिन वीडियो में Mi मैक्स को साफ साफ़ देखा जा सकता है.

शाओमी Mi मैक्स स्मार्टफ़ोन के वीडियो टीज़र्स आए सामने

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन Mi मैक्स पेश करने वाली है. कंपनी 10 मई को अपने इस स्मार्टफ़ोन को बाज़ार में पेश कर सकती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस डिवाइस में 6.44-इंच की डिस्प्ले मौजूद होगी. 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

उम्मीद है कि यह डिवाइस दो वर्जन में पेश हो सकती है. इसके एक वर्जन में 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद होगी और इसकी कीमत $200 के आसपास हो सकती है. इसके दूसरे वर्जन में 3GB की रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद हो सकती है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Oppo R7 Plus Full In depth Review (Hindi) Video

वैसे बता दें कि, कंपनी अब इस फ़ोन के वीडियो टीज़र्स जारी किए हैं. हालाँकि बता दें कि ये सारे वीडियो चीन भाषा में हैं, लेकिन वीडियो में Mi मैक्स को साफ साफ़ देखा जा सकता है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन कई कई टीज़र कंपनी ने जारी किए हैं. साथ ही कई अफवाहों के जरिए भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कई जानकारियां मिली हैं. इन अफवाहों में भी इस फ़ोन को लेकर कई तरह के दावे किए गए हैं.

इसे भी देखें: एप्पल आईफ़ोन 7 में नहीं मौजूद होगा स्मार्ट कनेक्टर

इसे भी देखें: व्हाट्सऐप में जल्द ही शामिल की जायेगी विडियो कॉल सपोर्ट: रिपोर्ट्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo