Motorola के आगामी फ़ोन्स हो सकते हैं Exynos 9610 प्रोसेसर से लैस

HIGHLIGHTS

मोटोरोला के आने वाले दो फ़ोन्स सैमसंग ब्रांड के प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं। सैमसंग ने Exynos 9610 प्रोसेसर की मदद से फोटोग्राफी को बेहतरीन बनाने के लिए पिछले साल यानी 2018 में इसे लॉन्च किया था।

Motorola के आगामी फ़ोन्स हो सकते हैं Exynos 9610 प्रोसेसर से लैस

खास बातें:

  • मोटोरोला आगामी फ़ोन्स हो सकते हैं Exynos 9610 SoC से लैस
  • मिड रेंज फ़ोन्स में आ सकते हैं डिवाइस
  • एंड्राइड वन का हो सकते हैं हिस्सा

 

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Samsung के पास अब एक खास मौका है की वह अपने चिपसेट के साथ प्रॉफिट कमा सके। एक मीडिया रिपोर्ट ने यह दवा किया है कि वह अपने मिड रेंज प्रोसेसर को Motorola के लिए उपलब्ध कराएगा। 91mobiles का कहना है कि Lenovo के स्वामित्व वाली यह कंपनी ऐसे दो फ़ोन्स तैयार कर रही है जो Samsung के 7-Series Exynos 9610 प्रोसेसर पर रन करेंगे और साथ ही Android One  के साथ आएंगे।

Motorola के ये फ़ोन्स मिड रेंज सेगमेंट में आ सकते हैं। कंपनी Qualcomm chipsets का इस्तेमाल कर रही है लेकिन कुछ डिवाइस में वह MediaTek मोबाइल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर रही है। ऐसे में यह पहली बार होगा जब Motorola एक नए चिप के लिए अपने रेगुलर चिप प्रोवाइडर को छोड़ेगी। आमतौर पर Exynos प्रोसेसर्स को Samsung phones के लिए तैयार किया गया है। हालांकि ऐसा दिख रहा है कि सैमसंग ने बाकी OEMs के लिए भी इसकी उपलब्धता के दरवाज़े खोल लिए हैं।

सैमसंग ने Exynos 9610 को मार्च 2018 में लॉन्च किया था और इस चिप को मोबाइल फोटोग्राफी के लिए उतारा गया था।  इसमें एक वीज़न और इमेज प्रोसेसिंग यूनिट है जो न्यूरल नेटवर्क इंजन पर आधारित है। सैमसंग का कहना है कि वीज़न इमेज प्रोसेसिंग यूनिट  DSLR की तरह ही पिक्चर क्वालिटी देता है और साथ ही मोबाइल्स पर वैसे ही काम भी करता है। Exynos 9610 एक octa-core  प्रोसेसर है जो 10nm FinFET [प्रोसेस पर बना हुआ है। साथ ही यह 480fps स्लो मोशन वीडियो फुल HD में और 4K, 120fps में शूट कर सकता है।

यह SoC, Exynos 7885 और Exynos 9810 के अंतर को खत्म करेगा। यह Cortex-M4F पर आधारित लो पावर केस के साथ आता है जिसकी मदद से जेस्चर रिकग्निशन और कॉन्टेक्स्ट अवेयरनेस भी डिटेक्ट किया जा सकता है। 3CA (carrier aggregation) के साथ 13 LTE  मॉडेम के ज़रिये यह मैक्सिमम लोड सपोर्ट कर सकता है और साथ ही 600Mbps/150Mbps स्पीड भी अपलोड कर सकता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo