सुनहरा मौका! 71000 रुपये सस्ता बिक रहा Samsung का मुड़ने वाला फोन, इस जगह लगी है खरीदने वालों की लाइन
अमेज़न ग्रेट रिपब्लिक डे सेल 2026 के दौरान सैमसंग के प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती देखने को मिली थी। लेकिन अब सेल खत्म हो चुकी है, इसके बावजूद कंपनी का एडवांस्ड डुअल-डिस्प्ले फोन Samsung Galaxy Z Fold 5 अब पहले की तुलना में काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है। दमदार कैमरा और बड़ी बैटरी के लिए पहचाना जाने वाला यह फोल्डेबल फोन अब अपनी लॉन्च की कीमत से लगभग 71 हजार रुपये कम दाम में उपलब्ध है, जिससे टेक लवर्स के लिए यह डील काफी आकर्षक बन गई है।
SurveySamsung Galaxy Z Fold 5 प्राइस कट
Samsung Galaxy Z Fold 5 को जुलाई 2023 में भारत में लॉन्च किया गया था, तब इसकी शुरुआती कीमत 1,64,999 रुपये रखी गई थी। फिलहाल अमेज़न पर इसका 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 93,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस तरह ग्राहकों को सीधे 71,000 रुपये की फ्लैट छूट मिल रही है।
इतना ही नहीं, इस कीमत के अलावा भी कई ऑफर्स के जरिए फोन को और सस्ते में खरीदा जा सकता है। Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक का फायदा मिल रहा है। वहीं, पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर उसकी कंडीशन और मॉडल के आधार पर 42,000 रुपये तक की अतिरिक्त बचत संभव है। अगर आप एक बार में पूरा भुगतान नहीं करना चाहते, तो ईएमआई पर भी इस फोन को खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy Z Fold 5 के स्पेक्स
फीचर्स की बात करें तो Samsung Galaxy Z Fold 5 आज भी एक फ्लैगशिप-लेवल डिवाइस माना जाता है। इसमें 7.6 इंच का QXGA+ Dynamic AMOLED 2X फोल्डेबल मेन डिस्प्ले दिया गया है, जबकि बाहर की तरफ 6.2 इंच का FHD+ AMOLED कवर स्क्रीन मौजूद है। दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करते हैं।
परफॉर्मेंस के लिए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया गया है, जिसे 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में ट्रिपल कैमरा यूनिट मिलती है, जिसमें 50MP का मेन कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP का कवर कैमरा और 4MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है।
बैटरी के मामले में Galaxy Z Fold 5 में 4,400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W वायर्ड चार्जिंग के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन One UI 5 पर चलता है, जो Android 14 पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: क्लाइमैक्स देख फट जाएंगी आंखें, झकझोर कर रख देगी 2 घंटे 5 मिनट की ये मिस्ट्री थ्रिलर, IMDb ने दे दी 8 रेटिंग
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile