36 हजार वाला फोन 16 हजार से कम में खरीदने का सुनहरा मौका, यहां मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट ऑफर

HIGHLIGHTS

Motorola Edge 50 Pro की कीमत में अमेज़न ने बड़ी कटौती की है.

सभी ऑफर्स के साथ यह फोन सिर्फ 15,389 रुपये तक में खरीदा जा सकता है.

मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.7-इंच का 1.5K pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है.

36 हजार वाला फोन 16 हजार से कम में खरीदने का सुनहरा मौका, यहां मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट ऑफर

अगर आप लंबे समय से एक प्रीमियम मिड-रेंज स्मार्टफोन लेने का सोच रहे थे लेकिन बजट की वजह से रुक गए थे, तो अब आपके पास शानदार मौका है. Motorola का वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन Edge 50 Pro, जो अपनी दमदार परफॉर्मेंस और अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग के लिए जाना जाता है, की कीमत में अमेज़न ने बड़ी कटौती की है. डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ यह फोन सिर्फ 15,389 रुपये तक में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं पूरी डिटेल…

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

Motorola Edge 50 Pro पर तगड़ी छूट

मोटोरोला एज 50 प्रो को लॉन्च के समय 35,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था. लेकिन फिलहाल अमेज़न पर यह स्मार्टफोन केवल 26,489 रुपये में उपलब्ध है, यानी फ्लैट 9,510 रुपये की छूट मिल रही है.

यह भी पढ़ें: डर की डेफिनेशन हैं बॉलीवुड की ये हॉरर फिल्में, 5वें नंबर वाली सबसे खतरनाक, उड़ा देगी रातों की नींद

यही नहीं, EMI ट्रांजैक्शन पर YES Bank या Federal Bank क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर अतिरिक्त 1,500 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है. इसके अलावा, अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते हैं तो और भी ज्यादा बचत हो सकती है. उदाहरण के लिए, पुराना Motorola Edge 40 Neo एक्सचेंज करने पर 9,600 रुपये तक का ऑफर मिल सकता है. ऐसे में Motorola Edge 50 Pro की कीमत सिर्फ 15,389 रुपये तक रह जाएगी.

Motorola Edge 50 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

मोटोरोला एज 50 प्रो में 6.7-इंच का 1.5K pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ सपोर्ट और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.

फोन को स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस किया गया है, जिसमें आपको 12GB तक RAM और 256GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है. पावर के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी है, जो 125W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर OIS सपोर्ट के साथ, 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ मौजूद है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: 10,000mAh से भी बड़ी बैटरी वाला फोन! 27 अगस्त को ये कंपनी करेगी ससे बड़ा धमाका, देखें डिटेल्स

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo