स्पेक्स कम्पेरिज़न: Xiaomi Redmi 6A vs RealMe C1 (2019)

स्पेक्स कम्पेरिज़न: Xiaomi Redmi 6A vs RealMe C1 (2019)
HIGHLIGHTS

आज हम Xiaomi Redmi 6A और RealMe C1 (2019) के बीच स्पेसिफिकेशंस की तुलना कर रहे हैं। ये दोनों ही फोंस बजट सेगमेंट में आते हैं।

Xiaomi Redmi 6A को भारत में Rs 7,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था और अब यह डिवाइस अमेज़न पर Rs 6,499 की कीमत में उपलब्ध है। फोन के बैक पर एक 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट पर 5MP का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की तुलना हम किफायती कीमत में आने वाले RealMe C1 से कर रहे हैं जो कि भारत में करीब Rs 8,000 की कीमत में उपलब्ध है। दोनों ही डिवाइसेज़ बजट सेगमेंट में आते हैं। हम इन फोंस के बीच स्पेसिफिकेशंस की तुलना कर रहे हैं। 

Xiaomi Redmi 6A में 5.45 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है, वहीं बात करें RealMe C1 की तो इस डिवाइस में 6.2 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है।

प्रोसेसर की बात करें तो RealMe C1 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जो 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ आता है और बात करें Xiaomi Redmi 6A की तो यह फोन मीडियाटेक हीलियो A22 चिपसेट से लैस है जिसे 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के विकल्प में खरीदा जा सकता है।

जहां तक कैमरा की बात है, RealMe C1 के बैक पर 13MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट पर 5MP का कैमरा मौजूद है। Xiaomi Redmi 6A के बैक पर 13MP का सिंगल कैमरा मिल रहा है और इस फोन में 5MP का सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Xiaomi Redmi 6A को अमेज़न पर Rs 1,400 की कटौती के बाद Rs 6,499 की कीमत में खरीदा जा सकता है और RealMe C1 2019 को Rs 7,499 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo