स्पेक्स कम्पेरिज़न: Samsung Galaxy M10 vs Galaxy M20

स्पेक्स कम्पेरिज़न: Samsung Galaxy M10 vs Galaxy M20
HIGHLIGHTS

Samsung ने Galaxy M10 और M20 को भारत में लॉन्च किया जा चुका है और दोनों ही फोंस 5 फ़रवरी से अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए आ जाएंगे। हम इन दोनों ही फोंस के बीच एक स्पेक्स कम्पेरिज़न कर रहे हैं।

Samsung Galaxy M10 और M20 सैमसंग द्वारा लॉन्च किए गए दो लेटेस्ट बजट स्मार्टफोंस हैं। Galaxy M10 को भारत में Rs 7,999 की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि Galaxy M20 को Rs 10,990 की शुरुआती कीमत में लाया गया है Rs 10,990 दोनों ही फोंस में इनफिनिटी-V डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा दिया गया है। हालांकि, दोनों फोंस में कुछ इसे अंतर हैं जो दोनों को एक दूसरे से अलग बनाते हैं। इन दोनों स्मार्टफोंस के बीच हम एक छोटा स्पेक कम्पेरिज़न कर रहे हैं।

दोनों स्मार्टफोंस की डिस्प्ले से शुरुआत करें तो Galaxy M10 में 6.2 इंच की HD+ डिस्प्ले मौजूद है जिसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल है, जबकि Samsung Galaxy M20 में 6.3 इंच की FHD+ इनफिनिटी V डिस्प्ले दी गई है जो 1080 x 2340 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है। Galaxy M20 स्पेक्स के मामले में Galaxy M10 से अधिक बेहतर लगता है।

प्रोसेसर पर चर्चा करें तो Galaxy M10 एक्सिनोस 7870 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है और डिवाइस को 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है और डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। Galaxy M10 को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ भी खरीदा जा सकता है जिसकी कीमत Rs 10,990 रखी गई है। Samsung Galaxy M20 एक्सिनोस 7885 ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है और फोन को 3GB/32GB और 4GB/64GB वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है।

सैमसंग के दोनों फोंस के बैक पर 13MP + 5MP का डुअल कैमरा दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट पर 13MP का कैमरा मौजूद है। बैक पैनल पर दिया गया 5MP का कैमरा वाइड-एंगल शॉट्स लेने के काम आता है।

बैटरी की बात करें तो Galaxy M10 में 3,400mAh की बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करती है, वहीं बात करें Galaxy M20 की तो इस फोन में 5,000mAh की बैटरी मौजूद है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और USB टाइप-C के साथ आती है। कम्पनी के मुताबिक 10 मिनट फोन चार्ज करने पर यह 3 घंटे का विडियो प्लेबैक और 11 घंटे का म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऑफर करती है।

Galaxy M10 और M20 स्मार्टफोंस 5 फ़रवरी से भारत में अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए आएंगे। M10 के 2GB/16GB वैरिएंट को Rs 7,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है, जबकि 3GB/32GB वैरिएंट को Rs 10,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है। दूसरी ओर Galaxy M20 के 3GB/32GB मॉडल की कीमत Rs 10,990 रखी गई है और 4GB/64GB मॉडल को Rs 12,990 की कीमत में खरीदा जा सकता है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo