स्पेक्स कम्पेरिज़न: Samsung Galaxy M20 vs RealMe C1 (2019)

स्पेक्स कम्पेरिज़न: Samsung Galaxy M20 vs RealMe C1 (2019)
HIGHLIGHTS

आज हम Realme C1 2019 मॉडल की तुलना सैमसंग के लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy M20 से कर रहे हैं जिससे जान सकें कि कौन-सा स्मार्टफ़ोन बेहतर स्पेसिफिकेशन ऑफर करता है।

Samsung ने भारत में अपने दो बजट स्मार्टफोंस Galaxy M20 और M10 को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोंस Rs 15,000 की श्रेणी में आते हैं। दोनों फोंस में Galaxy M20 प्रीमियम डिवाइस है जिसकी कीमत Rs 10,990 से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन को भारत में दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। एक वैरिएंट में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज शामिल किया गया है और दूसरे वैरिएंट में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दिया गया है। दूसरी ओर बात करें RealMe C1 2019 की तो यह स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है। हम इन दोनों फोंस के बीच स्पेसिफिकेशंस का कम्पेरिज़न कर रहे हैं।

Samsung Galaxy M20 में 6.3 इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गई है जो 1080 x 2340 पिक्सल के रेज़ोल्यूशन के साथ आती है जबकि RealMe C1 स्मार्टफोन 6.2 इंच की HD+ डिस्प्ले के साथ आता है और इसका रेज़ोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल होगा।

प्रोसेसर की बात करें तो Samsung Galaxy M20 एक्सिनोस 7904 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है और इसे 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। दूसरी ओर बात करें RealMe C1 तो यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है और यह स्मार्टफोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। Galaxy M20 भारत में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में भी उपलब्ध है और इसकी कीमत Rs 12,990 है।

जहां तक कैमरा की बात है, Samsung Galaxy M20 के बैक पर 13MP + 5MP का डुअल कैमरा दिया गया है और इस फोन के फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है। डिवाइस का 5MP का कैमरा वाइड एंगल शॉट्स लेने के काम आता है। RealMe C1 के बैक पर 13MP + 2MP का रियर कैमरा दिया गया है जबकि डिवाइस के फ्रंट पर 5MP का कैमरा मौजूद है।

Samsung Galaxy M20 भारत में 3GB रैम और 4GB रैम वैरिएंट में उपलब्ध हैं और इन वैरिएंट्स की कीमत क्रमश: Rs 10,990 और Rs 12,990 रखी गई है। वहीं बात करें RealMe C1 की तो यह फोन फ्लिपकार्ट पर Rs 8,499 की कीमत में उपलब्ध है।

 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo