स्पेक्स कम्पेरिज़न: असुस Rog vs हुवावे मेट 20 प्रो

स्पेक्स कम्पेरिज़न: असुस Rog vs हुवावे मेट 20 प्रो
HIGHLIGHTS

दुनिया का पहला गेमिंग स्मार्टफोन जो 3D वेपर कूलिंग सिस्टम के साथ आता है भारत में लॉन्च किया जा चुका है। हम गेमिंग फोन असुस Rog और हुवावे के लेटेस्ट Mate 20 Pro के बीच स्पेसिफिकेशंस की तुलना कर रहे हैं।

असुस ने अपना गेमिंग स्मार्टफोन Asus Rog इस साल जुलाई में कम्प्यूटेक्स 2018 के दौरान पेश किया था। आख़िरकार इस फोन को गुरुवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। इसके अलावा बात करें हुवावे मेट 20 प्रो की तो इसे भारत में Rs 69,990 कि कीमत में ट्रिपल रियर कैमरा के साथ लॉन्च किया गया था। आज हम इन दोनों ही डिवाइसेज के स्पेसिफिकेशंस की तुलना कर रहे हैं जिससे जाना जा सके कि कौन-सा फ्लैगशिप डिवाइस बेहतर हार्डवेयर के साथ आता है।

असुस Rog गेमिंग स्मार्टफोन 6.0 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080 x 2160 पिक्सल के साथ आता है। इसके अलावा Huawei के Mate 20 Pro में 6.39 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 1440 x 3120 पिक्सल है।

प्रोसेसर की बात करें तो Asus Rog क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है जबकि Huawei Mate 20 Pro को किरिन 980 ओक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित किया गया है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Huawei Mate 20 Pro की खासियत इसका 40MP + 20MP + 8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और इस डिवाइस के फ्रंट पर 24MP का कैमरा दिया गया है। बात करें Asus Rog की तो डिवाइस के बैक पर 12MP का सिंगल कैमरा दिया गया है और डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है।

Asus Rog पूरी तरह से अलग डिवाइस है क्योंकि इसे खासतौर से गेमर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह फोन उनके लिए बेस्ट है जो गेमिंग के बड़े शौक़ीन हैं। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं जो बड़ी डिस्प्ले और बेहतर कैमरा के साथ आता हो तो Huawei Mate 20 Pro आपके लिए बेस्ट विकल्प होगा।

Huawei Mate 20 Pro को भारत में Rs 69,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था तथा Asus Rog को Rs 69,999 की कीमत में खरीदा जा सकता है। Asus Rog को फ्लिपकार्ट द्वारा खरीदा जा सकता है। 

Huawei Mate 20 Pro अब Amazon Prime members के लिए एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध है। यूज़र्स अमेज़न पर हो रही इस सेल का लुत्फ़ 4 दिसंबर तक उठा सकते हैं। आपको बता दें कि भारत में पिछले हफ्ते ही इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo