स्पेक्स कम्पैरिज़न: Honor Play 8A बनाम RealMe 1

स्पेक्स कम्पैरिज़न: Honor Play 8A बनाम RealMe 1
HIGHLIGHTS

Honor Play 8A चीन में Yuan 799 में लॉन्च हो चुका है। आज हम इस मोबाइल फोन की तुलना RealMe 1 से करने वाले हैं और साथ ही पता लगाने वाले हैं कि आखिर किस मिड-रेंज डिवाइस में आपको क्या मिल रहा है। स्पेसिफिकेशन की तुलना से पता लगाएंगे कि कौन सा डिवाइस आपके लिए बेहतर हो सकता है।

चीन में पिछले हफ्ते Honor Play 8A का खुलासा हो चुका है। यह डिवाइस 6.0 इंच इन-डिस्प्ले के साथ MediaTek P35 chipset के साथ आता है। वहीं  RealMe 1 MediaTek Helio P60 processor से लैस पिछले साल लॉन्च हुआ था और इसकी कीमत भारत में 12,990 रुपए है। हम यहाँ पर दोनों फ़ोन्स में तुलना कर रहें हैं जो कि स्पेक्स, फीचर्स और कीमत पर आधारित है।  

Honor Play 8A में आपको 6.3-इंच डिस्प्ले 720 x 1560 pixels रेसोल्यूशन के साथ मिलता है वहीं RealMe 1, 6.0-inch FHD+ डिस्प्ले के साथ 1080 x 2160 pixels रेसोल्यूशन के साथ आता है। जहां परफॉरमेंस की बात आती है, Honor Play 8A में MediaTek Helio P35 octa-core processor  2.3GHz के साथ मिलता है। वहीं दूसरी ओर RealMe 1 में MediaTek Helio P70 processor दिया गया है। यह फ़ोन 64GB और 128GB स्टोरेज मॉडल्स में आता है। 

कैमरा की बात करें तो Honor Play 8A 13MP रियर कैमरा से लैस है जिसमें फ्रंट में 8MP सेंसर दिया गया है। वहीं RealMe 1 में भी 13MP रियर कैमरा 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा के साथ दिया गया है। RealMe 1 अमेज़न पर 12,999 रुपए में मिल रहा है जब्कि Honor Play 8A की कीमत के लिए उसके भारत में लॉन्च होने का आपको फिलहाल इंतज़ार करना पड़ेगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo