Honor 8X बनाम Realme 2 Pro मोबाइल फोंस के बीच स्पेक्स कम्पैरिजन

Honor 8X बनाम Realme 2 Pro मोबाइल फोंस के बीच स्पेक्स कम्पैरिजन
HIGHLIGHTS

आज हम Realme 2 Pro के साथ अभी हाल ही में लॉन्च हुए हुवावे Honor 8X मोबाइल फोन के बीच स्पेक्स की तुलना करने वाले हैं, आइये जानते हैं कि आखिर आपको किस डिवाइस में क्या ज्यादा बेहतर मिल रहा है।

अगर हम Realme ब्रांड की चर्चा करें तो यह तय है कि कंपनी अपने फोंस को Rs 10,000 से Rs 15,000 के सेगमेंट पर कब्जा करने के लिए लॉन्च कर रही है। भारत में यह इसी सेगमेंट को टारगेट भी कर रही है। बहुत ही कम समय में Realme ने भारत में अपने कुल चार स्मार्टफोंस को लॉन्च कर दिया है। हालाँकि अगर हम सबसे नए डिवाइस की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Realme 2 Pro मोबाइल फोन भी इसी कीमत में लॉन्च किया गया है। हालाँकि इस सेगमेंट में लगभग हर कंपनी अपने आप को टॉप पर रखने के लिए काम कर रही है। इस सेगमेंट से अब हॉनर भी अछूता नहीं है, अपने अभी हाल ही में लॉन्च किये गए Honor 8X मोबाइल फोन के दम पर इसमें भी इस सेगमेंट में अपने कदम रख लिए हैं, हालाँकि Honor की ओर से इसी सेगमेंट में पहले भी कई मोबाइल फोंस को लॉन्च किया जा चुका है। आइये आज हम इन दोनों ही मोबाइल फोंस पर नजर रखने वाले हैं। 

Products

Honor 8X

Realme 2 Pro

Launch price

Rs 14,999

Rs 13,990

Display

6.5-inch

6.3-inch

Resolution

1080 x 2340 pixels

1080 x 2340 pixels

Processor make

HiSilicon Kirin 710

Qualcomm Snapdragon 660

Processor

2.2GHz octa-core

1.8GHz octa-core

RAM

4GB

6GB

Internal storage

64GB

128GB

Expandable storage

256GB

256GB

Rear camera

20MP + 2MP

16MP + 2MP

Rear Flash

Yes

Yes

Front camera

16MP

16MP

Android version

8.1 Oreo

8.1 Oreo

Sim slot

Dual

Dual

जैसा कि अभी हमने इन दोनों के स्पेक्स को बारीकी से देखा है। तो आइये जानते है कि आखिर इन दोनों स्मार्टफोंस के बीच में क्या बड़े अंतर हैं। अगर हम Honor 8X मोबाइल फोन की बात करें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक 6.5-इंच की FHD+ डिस्प्ले मिल रही है, इसके अलावा Realme 2 Pro मोबाइल फोन में आपको एक 6.3-इंच की डिस्प्ले मिल रही है, दोनों ही स्मार्टफोंस का डिस्प्ले रेजोल्यूशन 2340×1080 पिक्सल है। 

अगर हम परफॉरमेंस की बात करें तो Honor 8X के रिव्यु से पहले इस बारे में कुछ भी कहना गलत हो सकता है, हालाँकि इसके स्पेक्स की बात करें तो इसकी परफॉरमेंस को डिफाइन करते हैं। अगर हम Honor 8X मोबाइल फोन की बात करें तो इसमें आपको एक Huawei Kirin 710 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा Realme 2 Pro मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 660 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है। 

ऑप्टिक्स आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Honor 8X और Realme 2 Pro दोनों ही ड्यूल कैमरा सेटअप से लैस हैं। Honor 8X मोबाइल फोन में आपको एक ड्यूल कैमरा सेटअप यानी 20-MP+2-MP का कैमरा यूनिट दिया गया है। इसके अलावा अगर आप Realme 2 Pro मोबाइल फोन को देखें तो आपको बता देते हैं कि इसमें आपको एक 16-MP+2-MP का रियर कैमरा मिल रहा है। 

वहीँ अंत में अगर अब इनकी कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि Realme 2 Pro  मोबाइल फोन Rs 13,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था, इसके अलावा Honor 8X मोबाइल फोन की शुरूआती कीमत Rs 14,999 है।

Ashwani Kumar

Ashwani Kumar

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo