8GB से 12GB रैम के साथ आने वाले फोंस

8GB से 12GB रैम के साथ आने वाले फोंस
HIGHLIGHTS

OnePlus से लेकर सैमसंग के फोंस शामिल

प्रीमियम स्मार्टफोंस की लिस्ट

आजकल के स्मार्टफोंस में रैम एक बड़ा फैक्टर बनकर सामने आया है और यूज़र्स किसी स्मार्टफोन को खरीदने से पहले रैम के बारे में भी अधिक ध्यान रखते हैं। हम पिछले साल 6GB और 8GB रैम के साथ आने वाले कई फोंस को हम देख चुके हैं और अब 10GB और 12GB रैम से लैस फोंस भी मार्केट में आने लगे हैं। आज हम आपको ऐसे कुछ प्रीमियम स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जो 8GB से लेकर 12GB रैम तक के साथ आते हैं।

12GB रैम से लैस फोंस

OnePlus 7 Pro

कीमत: 57,999 रूपये

OnePlus 7 Pro में आपको एक मेटल बिल्ड मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा आपको इसमें एक ऑल-ग्लास डिजाईन दिया गया है। फोन में फ्रंट और बैक पर अआप्को गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन मिल रहा है। जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.67-inch की full AMOLED डिस्प्ले मिल रही है, यह एक QHD+ पैनल है। फोन को DisplayMate की ओर से A+ रेटिंग दी गई है। इसके अलावा इसकी पिक्सेल डेंसिटी 516 ppi है। यह HDR10+ सर्टिफाइड भी है। इसके अलावा इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। ज्यादा रिफ्रेश रेट होने से एनीमेशन, नेविगेशन और विडियो प्लेबैक काफी स्मूद हो जाता है। यहां खरीदें

Black Shark 2

कीमत: 49,999 रूपये

गेमिंग स्मार्टफोन Black Shark 2 में आपको 6.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेश्यो19.5:9 और रेज्यूलेशन 1080×2340 पिक्सल के साथ मिलती है। कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टफोन Eye Protection Mode के साथ आता है। फोन में 5th जनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

ऑप्टिक्स में यह डिवाइस 48+12 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेटअप में आ सकता है जिसमें आपको फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।गेमिंग के लिए स्मार्टफोन में 'dedicated memory clean up' का बटन दिया है। डिवाइस कूलिंग सिस्टम के साथ आता है और इसमें 4000mAh की बैटरी दी गयी है जो 27W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए X-type स्मार्ट एंटीना +2 दिया है। यहां खरीदें

Samsung Galaxy S10+

कीमत: Rs 1,17,000 रूपये

अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S10+ मोबाइल फोन की भारत में कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन की शुरूआती कीमत Rs 73,900 है, यह कीमत इसके 128GB स्टोरेज वैरिएंट की है। हालाँकि अगर हम 512GB और 1TB वाले वैरिएंट की कीमत की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इनकी क्रमश: कीमत Rs 91,900 और Rs 1,17,900 है। Samsung Galaxy S10+ मोबाइल फोन की बात करें तो इसे Infinity O स्क्रीन के साथ साथ लॉन्च किया गया है, यह एक नई कर्व्ड डायनामिक AMOLED डिस्प्ले है, जो आपकी आँखों को कुछ ज्यादा ही आराम देने में सक्षम है। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि फोन में आपको एक 6.4-इंच की क्वाड  HD+ रेजोल्यूशन वाली 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। इसके अलावा यह डिस्प्ले HDR10+ भी सपोर्ट करती है, इसकी कारण यह दुनिया की पहली ऐसी ख़ास स्क्रीन बन जाती है। यहां खरीदें

10GB रैम से लैस फोंस

OnePlus 6T McLaren Edition

कीमत: Rs 46,999

OnePlus 6T McLaren Edition के ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन बाकी वैरिएंट्स की तरह ही हैं। ड्यूल सिम के साथ यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित OxygenOS पर चलेगा। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन है। इसमें octa-core Qualcomm Snapdragon 845 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। OnePlus 6T McLaren Edition की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है। माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट नहीं है। कनेक्टिविटी फीचर में  4G VoLTE, dual-band Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v5.0, NFC, GPS/ A-GPS और एक USB Type-C (v2.0) port 3,700 एमएएच की बैटरी के साथ दिया गया है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यहां खरीदें

8GB रैम से लैस फोंस

ONEPLUS 7 PRO

कीमत: Rs 48,999

OnePlus 7 Pro में आपको एक मेटल बिल्ड मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा आपको इसमें एक ऑल-ग्लास डिजाईन दिया गया है. फोन में फ्रंट और बैक पर अआप्को गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन मिल रहा है. जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.67-inch की full AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। OnePlus 7 Pro OnePlus 7 Pro मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855 चिपसेट मिल रहा है और डिवाइस में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का विकल्प भी मिल रहा है। अगर अब हम कैमरा की आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि वनप्लस 7 प्रो मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है। इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP Sony IMX 586 सेंसर मिल रहा है। इसे f/1.6 aperture lens और custom-made 7-element plastic lens के साथ देखा जा सकता है। यह सेंसर OIS और EIS को भी सपोर्ट करता है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP telephoto lens भी मिल रहा है, जो आपको 3X zoom  के साथ मिल रहा है, हालाँकि इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको एक 16MP का ultra-wide lens भी मिल रहा है। यहां खरीदें

OPPO RENO 10x Zoom

कीमत: Rs 39,990

Oppo Reno 10X zoom edition में 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR 10+ कॉन्टेंट सपोर्ट करती है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.1 प्रतिशत है। डिवाइस के फ्रंट पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस को ओशन ग्रीन और जेट ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है यह एडिशन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस है जिसे 6GB/128GBऔर 8GB/256GB वैरिएंट्स में उतारा गया है यहां खरीदें

Huawei P30 Pro

कीमत: Rs 71,990

Huawei P30 Pro को भारत में Rs 71,990 की कीमत में उतारा गया है और डिवाइस 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। Huawei P30 Pro में आपको 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 के साथ मिलती है। डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Huawei P30 Pro में 8 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। डिवाइस में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर काम करता है। यहां खरीदें

REALME 2 PRO

कीमत: Rs 10,990

Realme 2 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 SoC द्वारा संचालित है और यह ओप्पो के कलर OS के साथ एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। इस मोबाइल फोन में 3,500mAh की बैटरी दी गई है और यह 6.3 इंच की फुल HD+ IPS LCD स्क्रीन से लैस है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है जो कि आजकल ट्रेंडिंग है और साथ ही डिस्प्ले के टॉप पर वॉटर ड्राप नौच भी दिया गया है। Realme 2 Pro में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे Rs 15,990 की कीमत में खरीद सकते हैं। यहां खरीदें

Poco F1

कीमत: Rs 19,999

पोको F1 में मौजूद एक हाई-एंड चिपसेट के अलावा अन्य स्पेक्स की बात करें तो आपको बता दें कि इसमें आपको एक 12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, यह कैमरा AI क्षमता से भी लैस है। साथ ही फोन में एक 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। फोन में एक 4,000mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है। जो क्वालकॉम की क्विक चार्ज 3.0 को सपोर्ट करती है। 

फोन एक 6.18-इंच की एक FHD+ 18.7:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा इसमें एक नौच भी दिया गया है। फोन में आपको एक हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट भी मिल रहे हैं। इसके अलावा यह डिवाइस ड्यूल-VoLTE सपोर्ट से भी लैस है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 845 SoC और 4,000mAh की बैटरी से लैस है। यहां खरीदें

नोट: डिजिट हिंदी को अब Instagram और Tiktok पर फॉलो करें। 

 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo