जानें 5000mAh बैटरी से लैस लेटेस्ट मोबाइल फोंस के बारे में

जानें 5000mAh बैटरी से लैस लेटेस्ट मोबाइल फोंस के बारे में
HIGHLIGHTS

सैमसंग, विवो के फोंस भी शामिल

ऑनलाइन और ऑफलाइन हैं उपलब्ध

स्मार्टफोन यूज़र्स अपनी-अलग ज़रूरतों के हिसाब से ही डिवाइस को खरीदते हैं, ये ज़रूरत किसी के लिए बढ़िया कैमरा, बड़ी डिस्प्ले, लेटेस्ट OS या बेहतरीन परफॉरमेंस में से कुछ भी हो सकती है। अब अगर हम बात करें बैटरी की तो यह हर यूज़र के लिए अहम ज़रूरत माना जाएगा। आज कल हमें कई बजट स्मार्टफोंस में 4000mAh तक की बैटरी देखने को मिल जाती है और बल्कि कई फोंस को अब 5000mAh की क्षमता वाली बैटरी के साथ उतारा जा चुका है। आज हम कुछ ऐसे ही स्मार्टफोंस के बारे में बात कर रहे हैं जो 5000mAh की बैटरी से लैस हैं और इन्हें आप ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy M20

Samsung Galaxy M20 की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 6.3 इंच की FHD+ LCD इनफिनिटी-V डिस्प्ले दी गई है, जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.9:5 है। यह फोन हाल में पेश किए गए Exynos 7904 चिपसेट द्वारा संचालित है। यह फोन 3GB और 4GB रैम विकल्पों में आता है, जिसे क्रमश: 32GB और 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन के स्टोरेज को SD कार्ड द्वारा 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह नए एक्सपीरियंस UI 9.5 पर काम करता है जो एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित है और स्मार्टफोन में 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। सैमसंग का कहना है कि एक चार्ज में यह बैटरी दो दिनों तक चल सकती है।

ऑप्टिक्स की बात करें तो Galaxy M20 में 13MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जहां प्राइमरी सेंसर को f/1.9 अपर्चर लेंस दिया गया है जबकि दूसरा सेंसर अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है जिसका अपर्चर f/2.2 है। डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है और इसका अपर्चर f/2.0 है। यहां खरीदें

Samsung Galaxy M30 

अगर हम Galaxy M30 के स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन को यानी सैमसंग गैलेक्सी M30 को कंपनी की ओर से ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा यह एंड्राइड Oreo पर चलता है। हालाँकि ऐसा भी कहा गया है कि जल्द ही डिवाइस को एंड्राइड पाई का सपोर्ट मिल सकता है। अगर हम अन्य स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.4-इंच की एक FHD+ सुपर AMOLED स्क्रीन मिल रही है, इसके अलावा मोबाइल फोन को एक नौच से भी लैस किया गया है। 

फोन में आपको एक 5000mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है, जो 15w की फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसके अलवा फोन में आपको USB C पोर्ट भी मिल रहा है, अगर हम बात करें सिक्यूरिटी की तो आपको इसमें फेस अनलॉक फीचर के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में आपको ब्लूटूथ, GPS, वाई-फाई और 4G LTE के साथ VoLTE मिल रहा है। यहां खरीदें

Vivo Y17 

Vivo Y17 में 6.35 इंच की Halo FullView डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.3:9 है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89 प्रतिशत है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर द्वारा संचालित है जो TSMC 12nm FinFET पर तैयार किया गया है और 2.3GHz तक की स्पीड पर क्लोक्ड है। स्मार्टफोन में 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन कम्पनी के फनटच OS 9 पर काम करता है जो एंड्राइड 9.0 पर आधारित है।

जब बात आती है कैमरा डिपार्टमेंट की तो आपको बता दें डिवाइस में AI ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसमें 13MP का मुख्य कैमरा दिया गया है, दूसरा 8MP का वाइड-एंगल सेंसर है और तीसरा 2MP का डेप्थ सेंसर है। वाइड एंगल कैमरा सेंसर 120-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ आता है हालांकि वास्तव में यह 108 डिग्री कैप्चर करता है। विवो वाई17 के फ्रंट पर 20MP का सेंसर दिया गया है जो AI फेस ब्यूटी फीचर के साथ आता है और तस्वीरों को इन-बिल्ट कस्टममाइज़ सोल्यूशन के साथ बढ़ाता है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W डुअल इंजन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और नाइन चार्जिंग प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी के साथ पेश की गई है। यहां खरीदें

Asus Zenfone Max Pro M2

Asus Zenfone Max Pro M2 6.2 इंच फुलएचडी+ स्क्रीन में आता है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसके साथ ही इसमें Corning Gorilla Glass 6 दिया गया है। फोन में Qualcomm Snapdragon 660 SoC प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम, 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वैरिएंट्स उपलब्ध कराया गया है। 32 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के ऑप्शन के साथ स्टोरेज को 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है। 5000mAh की दमदार बैटरी भी दी गई है।

ऑप्टिक्स के लिए अपर्चर एफ/1.8 और एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप इस डिवाइस में दिया गया है। इसके साथ ही डिवाइस में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यहां खरीदें

Asus Zenfone Max Pro M1

इस स्मार्टफोन में एक 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले 2180×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिल रही है और फोन को क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। फोन में एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है, इसमें आपको एक 13-मेगापिक्सल और एक 5-मेगा[पिक्सल का ड्यूल सेंसर मिल रहा है, साथ ही फोन में एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा फोन में आपको रियर कैमरा के साथ एक LED फ़्लैश मिल रही है, इसके अलावा आपको फ्रंट कैमरा के साथ एक सॉफ्ट फ़्लैश मिल रही है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मौजूद है, इसके अलावा यह एंड्राइड 8.1 Oreo के अलावा 5,000mAh क्षमता की बैटरी से भी लैस है। यहां खरीदें

Moto G7 Power

Moto G7 Power में आपको 6.2 इंच की छोटी स्क्रीन 1570 x 720 pixels रेसोल्यूशन के साथ मिलती है। परफॉरमेंस की बात करें तो Motorola के Moto G7 Power में आपको Qualcomm Snapdragon 632 processor मिलता है जिसमें आपको 1.8GHz की सपीए मिलती है। कैमरा की बात करें तो यह आश्चर्य की बात है कि मोटोरोला ने इसमें 13MP सेंसर रियर पर दिया है और 8MP यूनिट फ्रंट में दिया है।वहीँ बाकी कंपनियां अपने बजट फ़ोन के बैक पर कम से कम ड्यूल सेटअप कैमरा दे रहीं है। हालाँकि इस फ़ोन के कैमरा की खासियत या क्वॉलिटी इसमें दिए गए लेंस की संख्या के आधार पर नहीं की जा सकती है। यहां खरीदें

Moto E4 Plus

Moto E4 Plus में 5000mAh की बैटरी मिलती ,है अगर बात करें Moto E4 Plus के फीचर्स की तो इसमें 5.5-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है। इसमें मीडियाटेक MTK6737 1.3GHz  प्रोसेसर भी मौजूद है। इसमें 3GB रैम का ऑप्शन मिलता है और इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन भी उपलब्ध है, स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें 13MP का रियर ऑटो-फोकस कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ मौजूद है. इसमें 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह फ्रंट एंड रियर LED फ़्लैश से लैस है। इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है और यह एंड्राइड 7.1.1 नूगा पर काम करता है। इसमें  मेटल बॉडी डिज़ाइन मौजूद है। इसमें फिजिकल होम बटन भी मौजूद है, जिसे एक फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह ब्लैक और फाइन गोल्ड और आयरन ग्रे और फाइन गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। यहां खरीदें

Motorola One Power

Moto One Power में 19:9 रेश्यो की डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर नौच मौजूद है और क्योंकि यह एंड्राइड वन डिवाइस है जो स्टॉक एंड्राइड पर चलता है इसलिए स्मार्टफोन को समय पर सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलेंगे। Motorola One Power में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कम्पनी की टर्बोपॉवर चार्जिंग तकनीक सपोर्ट के साथ आती है और यह 15 मिनट में 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है।

मोटोरोला वन पॉवर में 6.2 इंच की फुल HD+ मैक्स विजन डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है और डिस्प्ले के टॉप पर नौच मौजूद है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 से लैस है और इसे एड्रेनो 509 GPU के साथ पेश किया गया है। स्मार्टफोन में 16MP + 5MP का डुअल-रियर कैमरा दिया गया है जो f/2.0 अपर्चर और 1.12μm पिक्सल से लैस है। मोटोरोला वन पॉवर के फ्रंट पर 8MP का सेंसर मौजूद है और यह f/2.2 अपर्चर के साथ आता है तथा यह पोर्ट्रेट मोड सपोर्ट करता है। यहां खरीदें

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo