Samsung भारत में Galaxy A34 5G का किफायती वर्जन जल्द करेगा लॉन्च

Samsung भारत में Galaxy A34 5G का किफायती वर्जन जल्द करेगा लॉन्च
HIGHLIGHTS

सैमसंग अब Galaxy A34 5G का बेहद सस्ता वर्जन भारत में लाने की तैयारी कर रहा है

Samsung Shop ऐप के जरिए 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन पा सकते हैं

28,999 रुपये (लगभग $350) होगी Galaxy A34 5G की कीमत

Samsung ने कुछ दिन पहले Galaxy A34 5G और Galaxy A54 5G को भारत में लॉन्च किया था। दोनों फोंस 128GB और 256GB वर्जन में आते हैं और इन्हें 8GB रैम के साथ आते हैं। सैमसंग अब Galaxy A34 5G का बेहद सस्ता वर्जन भारत में लाने की तैयारी कर रहा है। 

इसे भी देखें: Apple iPhone 11 केवल 12,999 रुपये में हो सकता है आपका, देखें क्या है ऑफर

नई रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung अब Galaxy A34 5G के 6GB रैम और 128GB स्टॉरिज वेरिएंट को लाने की तैयारी कर रहा है। इसकी कीमत 28,999 रुपये (लगभग $350) है। कुछ बैंक कार्ड के साथ डिवाइस पर 3,000 रुपये का इन्स्टेन्ट कैशबैक मिलेगा और Samsung Shop ऐप के जरिए 1000 रुपये का डिस्काउंट कूपन पा सकते हैं जिससे इसकी कीमत 24,999 रुपये (लगभग $300) है। 

galaxy a34

Galaxy A34 5G के 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये होगी जबकि 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये होगी। डिवाइस में माइक्रो SD कार्ड स्लॉट भी मिलेगा जिससे स्टॉरिज को बढ़ाया जा सकेगा। 

इसे भी देखें: BIS सर्टिफिकेशन पर नजर आया Nothing Phone (2), अगले कुछ ही हफ्तों में हो सकता है लॉन्च

Samsung के इस फोन में 6.6 इंच की सुपर AMOLED स्क्रीन मिलेगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और इसे गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। फोन के फ्रन्ट पर 13MP सेल्फी कैमरा मिल रहा है। फोन के बैक पर 48MP प्राइमरी कैमरा OIS के साथ, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा मिलेगा। फ्रन्ट और रियर कैमरा से 30fps पर 4K विडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी प्रोसेसर, 5,000mAh बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। 

इसे भी देखें: Redmi Note 12 Turbo “Harry Potter” एडिशन भी जल्द लेगा एंट्री

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo