सैमसंग Galaxy S7 तथा S7 Edge को मिला एंड्राइड नूगा अपडेट, अपडेट में मिले नए फीचर्स तथा परफॉरमेंस हो गयी शानदार

सैमसंग Galaxy S7 तथा S7 Edge को मिला एंड्राइड नूगा अपडेट, अपडेट में मिले नए फीचर्स तथा परफॉरमेंस हो गयी शानदार
HIGHLIGHTS

इस अपडेट में कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन्स के परफॉरमेंस को को अच्छा बनाने के साथ साथ नए फीचर्स भी दिए है.

अगर आपके पास सैमसंग Galaxy S7 या S7 Edge है तो तैयार हो जाइए. सैमसंग ने दोनों स्मार्टफोन के लिए एंड्राइड नूगा का अपडेट जारी किया है. यह अपडेट वैसे तो 17 जनवरी को आने वाले था लेकिन बीटा वर्जन पर चल रहे स्मार्टफोन्स पर ये अपडेट मिलना शुरू हो गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] 10 racing games to enjoy on your Android device in Hindi (July 2016) Video 

अगर आपके फोन पर बीटा वर्जन नहीं, बल्कि स्टेबल वर्जन है तो भी चिंता करने की कोई बात नहीं. आपको यह अपडेट 17 जनवरी को मिल जाएगा. अपडेट करने के लिए “सेटिंग” में जाए. सेटिंग में जाने के बाद “अबाउट सिस्टम” पर क्लिक करे. वह आपको “डाउनलोड अपडेट” का आप्शन आएगा. वहां से आप अपने फोन को अपडेट कर सकते है.

इसे भी देखें24MP कैमरा तथा स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस Nokia 8 होने वाला है लॉन्च

नए अपडेट में कंपनी ने नया UX तथा विभिन्न परफॉरमेंस मोड ऐड किये है. मल्टी-विंडो फीचर को भी सुधारा गया है. इतना ही नहीं, कंपनी ने “सैमसंग पास” फीचर में “AOD” फीचर को भी ऐड किया है. इसके अलावा और भी बहुत सारी परफॉरमेंस से जुड़ी समस्याओं का समाधान इस अपडेट में किया गया है.

इसे भी देखें: आखिरकार एचटीसी ने लॉन्च किया HTC U Play तथा ड्यूल-डिस्प्ले वाला HTC U Ultra

इसे भी देखें: 5.2 इंच फुल-एचडी डिस्प्ले तथा 3GB रैम से लैस Huawei P8 Lite (2017) हुआ लॉन्च, जानिये क्या है खास

Samsung Galaxy S7 Edge अमेज़न पर 50,900/- रूपये में खरीदें

Alaukik Singh

Alaukik Singh

I'm a tech-savvy and love to write technological content. I am Senior Technical Writer, Security Analyst and a Technology Enthusiast with a keen eye on the Cyberspace and other tech related developments. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo