सैमसंग गियर फिट 2 आज हो सकता है लॉन्च

सैमसंग गियर फिट 2 आज हो सकता है लॉन्च
HIGHLIGHTS

कंपनी ने न्यू यॉर्क में आयोजित होने वाले एक इवेंट के लिए इनवाइट भेजा है, और उम्मीद है कि कंपनी इस इवेंट में अपने दो नए प्रोडक्ट्स को पेश करेगी.

मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी सैमसंग 2 जून को न्यू यॉर्क सिटी में एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है, इस इवेंट के लिए कंपनी ने इनवाइट भी भेजा है. उम्मीद है कि सैमसंग इस इवेंट में अपने दो नए डिवाइसेस गियर फिट 2 और गियर आइकॉनX इयरबड्स को पेश कर सकती है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] The most bizarre Nokia phone designs ever (Hindi) Video

सैममोबाइल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि, सैमसंग गियर फिट 2 में 1.55-इंच की कर्वेड सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 216×432 पिक्सल है. इस डिवाइस में 1GHz ड्यूल-कोर प्रोसेसर मौजूद है, साथ ही इसमें 512MB की रैम भी दी गई है. इसमें 2GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. साथ ही यह 200mAh की बैटरी से लैस है. यह डिवाइस Tizen 2.3 पर काम करेगा और इसमें हार्ट रेट सेंसर, बैरोमीटर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं. 

अभी पिछले महीने VentureBeat ने अपनी एक रिपोर्ट में गियर फिट 2 और गियर आइकॉनX की तस्वीरे भी जारी की थी. रिपोर्ट के अनुसार, आइकॉनX इयरबड्स डस्ट-और-वाटर-रेसिस्टेंट होगा.

इसे भी देखें: आईफ़ोन 7 के दोनों वर्जन में मिलेगी 256GB तक की स्टोरेज: रिपोर्ट

इसे भी देखें: फेसबुक मैसेंजर में जोड़े जायेंगे कुछ और नए एमोजिस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo