Samsung Galaxy Note 10 के चार मॉडल्स हो सकते हैं लॉन्च

Samsung Galaxy Note 10 के चार मॉडल्स हो सकते हैं लॉन्च

Samsung ने इस साल अपनी Galaxy S-सीरीज़ में चार डिवाइसेज़ को लॉन्च किया है जो कि Galaxy S10e, Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10 5G को लॉन्च किया था। रिपोर्ट के अनुसार, अब कम्पनी Galaxy Note सीरीज़ में भी कई स्मार्टफोंस पेश कर सकती है। ETNews की रिपोर्ट के मुताबिक कम्पनी इस साल दो Note डिवाइसेज़ को 4G LTE सपोर्ट के साथ लॉन्च करेगा वहीं दो डिवाइसेज़ 5G मॉडल्स के रूप में सामने आएंगे।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

रिपोर्ट में सामने आया है कि स्मॉलर Galaxy Note 10 में 6.28 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जबकि बड़ा मॉडल 6.7 इंच की डिस्प्ले से लैस होगा। दो 4G मॉडल्स को 6.28 इंच की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा और 5G मॉडल्स को बड़ी डिस्प्ले के साथ उतारा जाएगा। यह भी ख़बरें आ रही हैं कि बड़े मॉडल को चार रियर कैमरा के साथ लाया जाएगा जबकि स्मॉलर वैरिएंट तीन कैमरा से लैस होगा। इन फोंस में मुख्य अंतर मोबाइल नेटवर्क है।

इसी बीच Samsung ने अपनी Galaxy J और Galaxy A सीरीज़ को मर्ज कर दिया है। एक रिपोर्ट में सामने आया था कि सैमसंग ने Galaxy J, On और C सीरीज़ को मर्ज कर के Galaxy M सीरीज़ में बदला है।

सैमसंग 10 अप्रैल को अपना लॉन्च इवेंट आयोजित करने जा रहा है जहां Galaxy A सीरीज़ के तीन फोंस को लॉन्च किया जाएगा जिसमें Galaxy A90 भी शामिल है। Galaxy A90 स्लाइडिंग और रोटेटिंग कैमरा मैकेनिज्म के साथ आ सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, इस फोन में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जाएगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा। यह भी कहा जा रहा है कि फोन को साउंड-ऑन-डिस्प्ले तकनीक के साथ उतारा जाएगा जिसका मतलब है कि फोन की डिस्प्ले से साउंड आएगा। 

Samsung Galaxy A90 ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7150 प्रोसेसर से लैस हो सकता है और जहां तक कैमरा की बात है फोन में तीन कैमरा दिए जाएंगे जिसमें एक 48MP का प्राइमरी कैमरा होगा जिसका अपर्चर f/2.0 होगा, वहीं दूसर सेंसर 8MP का होगा जो f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ आएगा और तीसरा ToF सेंसर होगा।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

और पढ़ें

Nokia X71, Moto G7 Plus और Samsung Galaxy A70 के स्पेक्स की तुलना

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo