Samsung Galaxy Z TriFold लॉन्च, तीन बार मुड़ता है फोन, कीमत जान कर उड़ जाएंगे होश, जानें बाकी डिटेल्स
फोल्डेबल फोन्स की दुनिया में सैमसंग (Samsung) ने एक और धमाका कर दिया है. अब तक हम सिर्फ एक बार फोल्ड होने वाले फोन देख रहे थे, लेकिन अब सैमसंग ने दुनिया का पहला ‘मल्टी-फोल्डिंग’ यानी तीन बार मुड़ने वाला फोन, ‘Galaxy Z TriFold’, लॉन्च कर दिया है. यह फोन आपकी जेब में एक 10-इंच का टैबलेट लेकर घूमने जैसा है.
Surveyलेकिन इसके फीचर्स जितने शानदार हैं, इसकी कीमत उतनी ही होश उड़ाने वाली है. अभी कंपनी ने इसको चुनिंदा मार्केट में पेश किया है. इस वजह से इसकी कीमत को लेकर खुलासा हो गया है. इसकी कीमत आपके होश उड़ा सकती है. लेकिन, फीचर्स और इस तरह के डिजाइन को देखते हुए कीमत जस्टिफाई हो सकती है.
दक्षिण कोरियाई टेक समूह सैमसंग ने मंगलवार को Galaxy Z TriFold लॉन्च किया, और यह टैबलेट जैसी 10.0-इंच मुख्य डिस्प्ले और 6.5-इंच कवर स्क्रीन वाला उसका पहला मल्टी-फोल्डिंग हैंडसेट है. फ्लैगशिप की ग्लोबल प्राइसिंग का खुलासा अभी बाकी है, लेकिन कोरियाई बाजार मूल्य हमें इस बात का मोटा अंदाजा देता है कि अन्य बाजारों में क्या उम्मीद की जाए.
क्या है यह ‘तीन बार मुड़ने वाला’ फोन?
Galaxy Z TriFold में दो अलग-अलग आकार के हिंज (Hinges) हैं और इसका डिजाइन इनवर्ड-फोल्डिंग (अंदर की ओर मुड़ने वाला) है. जब यह बंद होता है, तो आपके हाथ में एक सामान्य 6.5-इंच का स्मार्टफोन होता है. लेकिन जैसे ही आप इसे पूरा खोलते हैं, यह एक बड़ा 10-इंच के टैबलेट में बदल जाता है. यह उन लोगों के लिए एक सपना सच होने जैसा है जो मल्टीटास्किंग करना पसंद करते हैं या बड़ी स्क्रीन पर फिल्में देखना चाहते हैं.
कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश!
अब आते हैं सबसे बड़े सवाल पर – इसकी कीमत क्या है? कोरिया में इसकी कीमत 3,594,000 KRW रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 2.2 लाख रुपये होती है! अगर हम स्थानीय टैक्स और अन्य शुल्कों को जोड़ दें, तो भारत में इसकी कीमत 2.44 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. यह सैमसंग के मौजूदा Fold 7 से भी लगभग 30% महंगा है.
पावर और परफॉर्मेंस का ‘बीस्ट’
कीमत ज्यादा है, तो फीचर्स भी कम नहीं हैं. यह फोन दुनिया के सबसे शक्तिशाली 3nm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 16GB RAM और 1TB तक की स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.
कैमरा: इसमें 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो किसी भी फोल्डेबल फोन में अब तक का सबसे बड़ा है. साथ ही 12MP अल्ट्रावाइड और 10MP टेलीफोटो लेंस भी है.
बैटरी: तीन स्क्रीन्स को पावर देने के लिए इसमें 5,600mAh की बैटरी है, जो 45W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
सॉफ्टवेयर: यह Android 16 पर आधारित One UI 8.0 के साथ आता है.
कब मिलेगा भारत में?
कोरिया में इसकी बिक्री 12 दिसंबर से शुरू हो रही है. अन्य ग्लोबल मार्केट्स (चीन, ताइवान, सिंगापुर, यूएई) में यह इसी महीने के अंत तक आएगा. अमेरिकी ग्राहकों को 2026 तक इंतजार करना होगा. भारत में इसके लॉन्च की तारीख अभी साफ नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि यह जल्द ही यहां भी दस्तक देगा.
यह भी पढ़ें: दिसबंर में लॉन्च होने वाले हैं एक से बढ़कर एक धांसू स्मार्टफोन्स, OnePlus से Redmi तक शामिल, देखें लिस्ट
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile