Samsung के मुड़ने वाले फोन पर Amazon India ने दिया छप्परफाड़ डिस्काउंट, नया प्राइस देख हो जाएंगे भौचक्का
Samsung का 2023 में लॉन्च हुआ मुड़ने वाला स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 5 फिलहाल अमेज़न पर दिवाली सेल के दौरान भारी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. अगर आप 1 लाख रुपये से कम बजट में एक प्रीमियम फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह डील आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है. चलिए फटाफट आपको इसकी कीमत, डील के डिस्काउंट ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स आदि के बारे में सबकुछ बताते हैं.
SurveyGalaxy Z Fold 5 पर जबरदस्त डिस्काउंट
Samsung Galaxy Z Fold 5 को लॉन्च के समय 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 1,54,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर पेश किया गया था. हालांकि, अब यह डिवाइस अमेज़न पर मात्र 93,000 रुपए में उपलब्ध है, वह भी बिना किसी बैंक ऑफर के. इसके अलावा, HDFC बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 1250 रुपए तक की अतिरिक्त छूट मिल सकती है, जिससे इसकी कीमत घटकर लगभग 91,750 रुपए रह जाएगी.
ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज में देकर 44,050 रुपए तक के अतिरिक्त डिस्काउंट का लाभ भी ले सकते हैं. एक्सचेंज वैल्यू पुराने फोन के मॉडल, वेरिएंट और कंडीशन पर निर्भर करेगी. साथ ही, EMI ऑप्शन की सुविधा भी उपलब्ध है, जिसकी शुरुआत 4,509 रुपए प्रति माह से होती है.
Galaxy Z Fold 5 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 में 6.2 इंच की कवर डिस्प्ले और 7.6 इंच की QXGA+ डायनेमिक AMOLED 2X मेन डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. यह डिवाइस Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट पर चलता है और इसमें 12GB तक LPDDR5x रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है. फोन में 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कैमरा की बात करें तो इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस, और 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 10MP का फ्रंट कैमरा और 4MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा मौजूद है.
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 OTT Release Update: कब और कहां देखें Tiger Shroff स्टारर एक्शन-थ्रिलर फिल्म ऑनलाइन
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile