Samsung का Galaxy S9 अब गूगल एआरकोर को सपोर्ट करेगा

Samsung का Galaxy S9 अब गूगल एआरकोर को सपोर्ट करेगा
HIGHLIGHTS

एक बार इंस्टाल करने पर Galaxy S9 डिवाइस यूजर्स को एआरकोर एप्लिकेशंस का एक्सेस देगा, जिसमें लाइन, आइकिया का प्लेस, अमेजन का इन-एप फीचर और ईबे समेत अन्य शामिल हैं।

Samsung का नवीनतम फ्लैगशिप Galaxy S9 और S9 Plus कथित तौर पर अब गूगल के आभासी वास्तविकता (एआर) डेवलपर प्लेटफार्म एआरकोर को सपोर्ट करेगा। 9टू5गूगल की रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया है, "गूगल ने एआरकोर सपोर्ट पेज लिस्टिंग को अपडेट किया है, जिसमें Galaxy S9 और Galaxy S9प्लस अपने सभी प्रमुख संस्करण के साथ सूचीबद्ध है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स अब इन डिवाइसों पर गूगल प्ले से एआरकोर एप डाउनलोड कर सकेंगे।"

गूगल का एआरकोर डेवलपरों के लिए यह आसान बनाता है कि स्मार्टफोन के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के संयोजन से एआर एप्लिकेशन को बनाना आसान होता है। बिना एआरकोर सपोर्ट के एआर एप्स इन फोन्स पर नहीं चल सकेंगे।

एक बार इंस्टाल करने पर Galaxy S9 डिवाइस यूजर्स को एआरकोर एप्लिकेशंस का एक्सेस देगा, जिसमें लाइन, आइकिया का प्लेस, अमेजन का इन-एप फीचर और ईबे समेत अन्य शामिल हैं।

इस साल की शुरुआत में जब Samsung ने एस9 परिवार को लांच किया था, तब कंपनी ने इन डिवाइसों को गूगल के एआर डेवलपर प्लेटफार्म का सपोर्ट मुहैया कराने की बात कही थी

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo