Samsung Galaxy S8+ स्मार्टफोन की कीमत में हुई Rs 12,000 की बड़ी कटौती
कीमत में बड़ी कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी S8+ स्मार्टफोन को अब मात्र MOP Rs। 39,990 की किंत में लिया जा सकता है, हालाँकि असल में इस डिवाइस के कीमत Rs 51,990 कंपनी के ऑनलाइन स्टोर पर दर्ज है।
सैमसंग का 2017 में लॉन्च किया गया फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी S8+ अब आपको बहुत कम कीमत में मिल सकता है, आपको बता दें कि इस डिवाइस की कीमत में अब Rs 12,000 की कटौती की गई है। कीमत में यह कटौती ऑफलाइन बाजार में बताई जा रही है। इसका मतलब है कि अब आप इस स्मार्टफोन को ऑफलाइन बाजार में मात्र Rs 39,990 है। अगर हम सैमसंग गैलेक्सी S8+ स्मार्टफोन की भारत में असल कीमत की बात करें तो इसे Rs 64,900 की कीमत में लॉन्च किया गया था।
SurveySamsung Galaxy S8+ की कीमत में कटौती
हालाँकि यह पहली दफा नहीं है कि सैमसंग ने अपने इस डिवाइस की कीमत में कटौती की है, इस डिवाइस को अप पिछली बार कीमत में हुई कटौती के बाद मात्र Rs 53,990 की कीमत में ले सकते थे, कीमत में यह कटौती अप्रैल में की गई थी। इसके बाद से इस डिवाइस को इस नई कीमत में सेल किया जा रहा था, हालाँकि अब इसकी नई कीमत कुछ और ही है।
डिवाइस की कीमत में यह कटौती की खबर मुंबई बेस्ड रिटेलर महेश टेलीकॉम के माध्यम से सामने आई है, इस रिटेलर में एक ट्विट करके इस बारे में जानकारी दी है।
#SamsungS8+ New MOP Rs.39990/- only pic.twitter.com/TzVqdR2M5P
— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) August 28, 2018
Samsung Galaxy S8 और Samsung Galaxy S8+ स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy 8 में बेजललेस डिजाइन के साथ 5.8 इंच डिस्प्ले मौजूद है जबकि Samsung Galaxy 8 plus में 6.2 इंच स्क्रीन मौजूद है। इन दोनों स्मार्टफोन में 2960 x 1440p रिजल्यूशन है। इन दोनों स्मार्टफोन्स में इनफिनिटी डिस्प्ले और वर्चुअल असिस्टेंट मौजूद है।गैलेक्सी S8 में 1440 X 2960p का रिजल्यूशन है। इससे पहले एलजी G6 में भी 18:9 का आस्पेक्ट रेसियो देखा गया था। डिवाइस के बॉटम में ऑन स्क्रीन नेविगेशन बटन मौजूद है। फोन के दाएं हिस्से में वॉल्यूम कंट्रोल और पावर बटन हैं।
इस फोन के फ्रंट पैनल में कोई फिजिकल बटन मौजूद नहीं है। इसका मतलब है कि यूजर अपनी जरूरतों के मुताबिक ऑन स्क्रीन कंट्रोल्स को कस्टमाइज्ड कर सकता हैं। गैलेक्सी S8 में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है। आप को बता दें कि अभी तक किसी भी फोन में इस प्रोसेसर का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इसके अलावा इस फोन में 5.8 इंच और गैलेक्सी S8 प्लस में 6.2 इंच का QHD Super AMOLED डिस्प्ले होगा। ये दोनों फोन IP68 तकनीक से लैस है जिससे इसे डस्ट और वॉटर प्रोटेक्शन मिलता है।
गैलेक्सी S8 में AI असिस्टेंट 'Bixby'भी मौजूद है। यह फीचर वॉइस कमांड पर काम करेगा और यूजर की क्वैरीज का जवाब देगा। इसके अलावा माना जा रहा है कि इस डिवाइस में 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। इस डिवाइस में बैटरी 3000mAH है जबकि S8 प्लस में 3500mAh की बैटरी है जो वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है।
इस डिवाइस में रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। इसके अलावा इस फोन वायरलेस चार्जिंग का भी फीचर मौजूद है। Samsung galaxy S8 और S8 plus दोनों ही डिवाइस में बायोमेंट्रिक आथेंटिकेशन फीचर मौजूद है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile