iPhone 17 Pro Max की टक्कर में ये कंपनी लॉन्च करेगी अपना नया फ्लैगशिप, ये हो सकते हैं 5 धमाकेदार फीचर्स

iPhone 17 Pro Max की टक्कर में ये कंपनी लॉन्च करेगी अपना नया फ्लैगशिप, ये हो सकते हैं 5 धमाकेदार फीचर्स

सैमसंग का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S26 Ultra अगले साल की पहली तिमाही में लॉन्च हो सकता है. यानी अब सिर्फ कुछ ही महीनों में iPhone 17 Pro Max का बड़ा प्रतिस्पर्धी बाजार में उतरने वाला है. लीक हुई जानकारियों के अनुसार, इस फोन में कई ऐसे अपग्रेड मिल सकते हैं जो इसे अब तक के सबसे पावरफुल Android स्मार्टफोन्स में से एक बना देंगे. आइए जानते हैं Galaxy S26 Ultra के 5 बड़े अपग्रेडेड फीचर्स, जो इसे iPhone 17 Pro Max से आगे ले जा सकते हैं.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

बेहतर डिस्प्ले और अतिरिक्त प्राइवेसी

Samsung Galaxy S26 Ultra और iPhone 17 Pro Max दोनों में ही 6.9-इंच की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है. हालांकि, सैमसंग अपने फ्लैगशिप में ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले पैनल देने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी CoE Depolariser तकनीक का इस्तेमाल कर सकती है, जिससे आउटडोर में स्क्रीन का अनुभव और भी बेहतर होगा. इसके अलावा, इसमें Google का Flex Magix फीचर भी मिल सकता है, जो स्क्रीन के साइड एंगल से विजिबिलिटी कम कर प्राइवेसी को और मजबूत बनाएगा.

दमदार Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट

Galaxy S26 Ultra में प्रोसेसर को लेकर काफी चर्चा हो रही है. लेकिन ज्यादातर रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट मिलेगा, जो Apple के A19 Pro चिप का सीधा मुकाबला करेगा. यह प्रोसेसर बेहतर AI प्रोसेसिंग, ज्यादा एफिशिएंसी और थर्मल मैनेजमेंट के साथ आएगा. अगर सैमसंग इसे 16GB RAM विकल्प के साथ पेश करता है, तो परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन बेहद दमदार साबित हो सकता है.

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S24 FE की कीमत गिरी धड़ाम, बस आधा रह गया प्राइस, इस जगह धड़ल्ले से हो रही बुकिंग

60W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

सैमसंग अपने नए फ्लैगशिप में चार्जिंग स्पीड को भी अपग्रेड कर सकता है. Galaxy S26 Ultra में 60W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है. वहीं, iPhone 17 Pro Max 40W तक की चार्जिंग दे सकता है. ऐसे में सैमसंग का यह अपग्रेड चार्जिंग अनुभव को काफी बेहतर बना सकता है.

Samsung DeX में बड़े अपग्रेड

Apple अपने iPhone 17 Pro Max के जरिए शानदार मल्टीटास्किंग और डिवाइस इंटीग्रेशन अनुभव प्रदान करता है. इसी को टक्कर देने के लिए Samsung अपने DeX फीचर में बड़े बदलाव कर सकता है. इस फीचर की मदद से यूज़र अपने फोन को मॉनिटर से कनेक्ट कर डेस्कटॉप जैसा अनुभव पा सकते हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि Galaxy S26 Ultra में DeX को और भी स्मूद और एडवांस बनाया जा सकता है.

लो-लाइट फोटोग्राफी में जबरदस्त सुधार

Samsung Galaxy S26 Ultra में 200MP का मेन कैमरा मिलने की उम्मीद है, जो f/1.6 अपर्चर के साथ आ सकता है. इससे कैमरा सेंसर में ज्यादा रोशनी कैप्चर होगी और लो-लाइट फोटोग्राफी में बेहतरीन रिजल्ट मिलेंगे. साथ ही, इसमें अपग्रेडेड ProVisual Engine का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो नाइट फोटोग्राफी को और भी बेहतर बनाएगा.

यह भी पढ़ें: 1 घंटा 45 मिनट की फिल्म में खुलेआम हुआ भयानक अपराध, ये कोर्टरूम ड्रामा सन्न कर देगा दिमाग, बढ़िया है रेटिंग

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo