Samsung Galaxy S25 FE जल्द मार्केट में देने वाला है दस्तक, लॉन्च से पहले ही बाहर आ गई ये खासम खास जानकारी

HIGHLIGHTS

हाल ही में एक टिप्सटर ने Galaxy S25 FE के कलर ऑप्शन्स और स्टोरेज वेरिएंट्स को लीक कर दिया है.

Galaxy S25 FE सितंबर में लॉन्च हो सकता है, जिसमें 256GB तक स्टोरेज के दो वेरिएंट मिल सकते हैं.

यह फोन चार कलर्स में आ सकता है, और इसका डिज़ाइन पहले जैसा लेकिन पतला और हल्का होगा.

Samsung Galaxy S25 FE जल्द मार्केट में देने वाला है दस्तक, लॉन्च से पहले ही बाहर आ गई ये खासम खास जानकारी

Samsung के Galaxy Z Fold 7 और Z Flip 7 को लेकर उत्साह अब शांत हो चुका है, और अब नज़रें कंपनी के अगले बड़े लॉन्च पर हैं. खबरों की मानें तो सैमसंग सितंबर में अपना अगला फैन एडीशन फोन Galaxy S25 FE लॉन्च कर सकता है. यह पिछले साल आए Galaxy S24 FE का अपग्रेड होगा और Galaxy S25 सीरीज़ का पांचवां फोन बनेगा, जिसमें पहले ही S25, S25 Plus, S25 Edge और S25 Ultra शामिल हैं. अब, हाल ही में एक टिप्सटर ने इसके कलर ऑप्शन्स और स्टोरेज वेरिएंट्स को लीक कर दिया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

स्टोरेज और कलर वेरिएंट्स का खुलासा

लीक के मुताबिक गैलेक्सी S25 FE दो स्टोरेज वेरिएंट्स: 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज में आ सकता है. यह वही वेरिएंट्स हैं जो पिछले साल S24 FE में भी देखने को मिले थे, यानी इस बार स्टोरेज या रैम में कोई खास बदलाव होने की उम्मीद नहीं है. फोन के कलर ऑप्शंस की बात करें तो गैलेक्सी S25 FE तीन रंगों: नेवी, आइसब्लू, जेटब्लैक और व्हाइट में आ सकता है.

यह भी पढ़ें: 2025 में हर किसी को पता होना चाहिए Google Maps का ये दमदार फीचर, इंटरनेट ना होने पर भी नहीं भटकेंगे रास्ता

Galaxy S25 FE: क्या हो सकता है खास?

रिपोर्ट्स बताती हैं कि गैलेक्सी एस25 एफई दिखने में अपने पुराने वर्जन जैसा ही होगा और इसमें वही ग्लॉसी ग्लास फिनिश देखने को मिलेगा जो फैन एडीशन फोन्स में होता है. लेकिन इसका सबसे बड़ा बदलाव इसकी पतली और हल्की बॉडी हो सकती है. यह फोन सिर्फ 7.4mm पतला और 190 ग्राम वज़नी हो सकता है, जबकि S24 FE 8mm मोटा और 213 ग्राम भारी था.

अपकमिंग गैलेक्सी एस25 एफई में 4,900mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो S24 FE की 4,700mAh बैटरी से थोड़ी बड़ी होगी. इस फोन को Samsung के Exynos 2400 प्रोसेसर से पावर किया जा सकता है, जो पहले ही Galaxy S24 और S24 Plus में इस्तेमाल किया जा चुका है.

Galaxy S25 FE में 6.7-इंच की FHD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले हो सकती है, जिसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस की सुरक्षा मिलेगी. यह वही पैनल हो सकता है जो S25 सीरीज़ के दूसरे मॉडल्स में भी दिया गया है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो S25 FE में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा मिलने की संभावना है, जिसमें 3x ऑप्टिकल ज़ूम होगा। हालांकि सेंसर को अपग्रेड किया गया है या नहीं, यह अब तक साफ नहीं है. फ्रंट कैमरा को ज़रूर अपग्रेड किया जा सकता है, जहां 12MP का नया सेल्फी कैमरा पुराने 10MP कैमरे की जगह ले सकता है.

यह भी पढ़ें: OTT पर आते ही जमाई धाक! इस सीरीज में अंगूठा देकर चुकानी पड़ती है मन्नत की कीमत, नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड!

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo