Samsung अगले महीने ला रहा है ‘iPhone’ का बाप! शुरूआत में बनेंगे केवल 40 हजार पीस, पावरफुल फीचर्स और सबसे ‘पतला’ फोन
Apple iPhone को टक्कर देने के लिए Samsung जल्द अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने इसका नाम Samsung Galaxy S25 Edge रखा है. इसको कंपनी ने जनवरी में Galaxy Unpacked इवेंट के दौरान दिखाया भी था. यह स्मार्टफोन की दुनिया में एक प्रीमियम और सबसे पतले फोन्स में से एक होने वाला है.
Surveyअब एक नई रिपोर्ट ने इसकी लॉन्च टाइमलाइन को कन्फर्म कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, इसके लॉन्च के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा. आइए आपको Samsung Galaxy S25 Edge की दूसरी डिटेल्स और लॉन्च टाइमलाइन के बारे में बताते हैं.
इसके बारे में मशहूर टिप्स्टर Max Jambor ने हिंट दिया ह. उसने कहा है कि Samsung Galaxy S25 Edge अप्रैल में ग्लोबली लॉन्च हो सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, यह 16 अप्रैल 2025 को हो सकता है. इसके बाद मई 2025 से इसकी सेल शुरू हो सकती है. वहीं, टिप्स्टर Abhishek Yadav का कहना है कि वो उम्मीद करते हैं कि Edge मॉडल भारत में भी ग्लोबल लॉन्च के साथ आएगा.
April! pic.twitter.com/LK3sLVGZ2v
— Max Jambor (@MaxJmb) March 4, 2025
रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती रोलआउट के लिए Samsung सिर्फ 40,000 यूनिट्स बनाने वाला है. हालांकि, डिमांड बढ़ने पर इसके प्रोडक्शन को आगे बढ़ाया जा सकता है.
Samsung Galaxy S25 Edge की संभावित कीमत
माना जा रहा है कि Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत कंपनी के S25 और Ultra मॉडल के बीच कहीं हो सकती है. आपको बता दें कि Galaxy S25 की शुरुआती कीमत 80,999 रुपये है जबकि S25 Ultra 1,29,999 रुपये से शुरू होता है. Edge की कीमत इन दोनों के बीच यानी करीब 1 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है.
Samsung Galaxy S25 Edge के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
डिजाइन: S25 Edge की मोटाई सिर्फ 6.4mm हो सकती है. जबकि S25 7.2mm मोटा है. वजन में भी ये S25 से हल्का होगा, जो 162 ग्राम का है. पतलेपन के अलावा, इसमें फ्लैट एजेस और पीछे एक ओब्लॉन्ग शेप का कैमरा आइलैंड हो सकता है.
कैमरा: इसमें पीछे 200MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रावाइड शूटर हो सकता है. Ultra में भी 200MP का प्राइमरी कैमरा है. Edge में टेलीफोटो लेंस शायद न हो, क्योंकि इसका स्लिम प्रोफाइल स्पेस बचाने के लिए डिजाइन किया गया है.
प्रोसेसर: इसमें Snapdragon 8 Elite SoC हो सकता है, जो बाकी S25 फैमिली में भी यूज हुआ है, इसके Geekbench स्कोर्स शानदार हैं.
मेमोरी: यह 12GB RAM के साथ आ सकता है. चिप और RAM बाकी मॉडल्स जैसे ही हैं तो परफॉर्मेंस में भी ये बराबरी करेगा.
डिस्प्ले: इसकी स्क्रीन 6.7 इंच की हो सकती है. यानी vanilla S25 (6.2 इंच) से बड़ी, लेकिन Ultra (6.9 इंच) से छोटी. इसमें OLED पैनल होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, Gorilla Glass Victus 2 और 2,600 निट्स ब्राइटनेस होगी.
बैटरी: इसमें 3,900mAh की बैटरी हो सकती है जो 25W चार्जिंग स्पीड सपोर्ट करेगी.
कलर: यह ब्लैक, सिल्वर और लाइट ब्लू कलर वैरिएंट्स में आ सकता है.
यह भी पढ़ें: सेट-अप बॉक्स को लेकर बदल रहा नियम! TRAI का ये फैसला जान उछल पड़ेंगे आप, करोड़ों लोगों को फायदा
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile