साउथ कोरिया की कंपनी Galaxy S24 सीरीज को अगले साल लॉन्च करेगी, लेकिन आधिकारिक ऐलान से पहले एक ने लीक में फोंस के रैम और स्टॉरिज वेरिएंट की जानकारी सामने आ गई है। टिप्स्टर Tarun Vats के मुताबिक, Galaxy S24 और Galaxy S24+ के बेस मॉडल्स में अपग्रेडेड रैम कैपेसिटी मिलेगी।
GALAXY S24 Series :: Ram/Storage
S24/S24+ :: Ram will be upgraded from 8 GB memory to 12 GB, base models with 256GB Storage capacity..
बताते चलें, Galaxy S23 और Galaxy S23+ में 8GB रैम मिलती है जबकि Ultra मॉडल 8GB और 12GB रैम के साथ आते हैं। Galaxy S24 series को अगले साल की शुरुआत में पेश किया जाएगा और ने लीक इशारा देते हैं कि शुरुआती मॉडल्स में 8GB रैम मिलेगी। Galaxy S23 में 128GB स्टॉरिज मिलता है लेकिन Galaxy S24 और Galaxy S24+ में 256GB का बड़ा स्टॉरिज मिलेगा।
हाई-एंड वेरिएंट Galaxy S24 Ultra की बात करें तो 2024 में सैमसंग फ्लैगशिप मॉडल कंपनी की ओर से पहला ऐसा डिवाइस होगा जो 16GB रैम के साथ आएगा। उम्मीद है कि इसमें 256GB, 512GB, और 1TB स्टॉरिज मॉडल मिलेंगे। ये अभी शुरुआती खबरें हैं इसलिए लॉन्च करीब आते-आते अधिक जानकारी का इंतजार है।