महंगे सैमसंग फोन पर फ्लैट 25 हजार रुपए की छूट, इस जगह मिल रहा सबसे सस्ता, तुरंत उठा लें बंपर डील का फायदा
Samsung Galaxy S24 FE डिस्काउंट ऑफर
Exynos 2400e प्रोसेसर और Galaxy AI फीचर
50MP ट्रिपल कैमरा और AMOLED 2X डिस्प्ले
Samsung Galaxy S24 FE इस समय भारत में एक शानदार डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन देश में अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुआ था। हालांकि, यह बाजार में आए लेटेस्ट डिवाइसेज में से एक तो नहीं है, लेकिन इसकी कीमत में जो कटौती हुई है उससे यह एक बढ़िया वैल्यू बन गया है। Galaxy S24 FE में एक मिनीमलिस्टिक डिजाइन है जो S24 और S25 सीरीज से मेल खाता है। यह Samsung Exynos 2400e प्रोसेसर से लैस आता है।
गौरतलब हो कि इसे सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट से न खरीदें क्योंकि वहां यह काफी महंगा है। आप इसे उस प्लेटफॉर्म से खरीदें जिसके बारे में हम नीचे बताने वाले हैं, ताकि आपको अपनी खरीदारी पर अच्छी खासी डील मिल सके। आइए सैमसंग गैलेक्सी एस24 एफई की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: 7 बेहतरीन साउथ फिल्में-सीरीज; खट्टी-मीठी कॉमेडी से लेकर रोमांस और क्राइम थ्रिलर तक, सबकुछ होगा ओवरडोज़
Samsung Galaxy S24 FE की नई कीमत
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE की कीमत काफी ज्यादा घट गई है। यह अमेज़न इंडिया पर इस समय केवल 34,999 रुपए में मिल रहा है। साथ ही कुछ चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड्स पर अतिरिक्त 1250 रुपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इससे यह डील और भी बेहतर हो जाएगी। ध्यान दें कि बॉक्स के अंदर आपको फोन का चार्जर नहीं मिलने वाला है।
Samsung Galaxy S24 FE के स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी S24 FE एक 6.7-इंच FHD+ डायनेमिक AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है, जो देखने का इमर्सिव अनुभव देती है। इस फोन में गैलेक्सी एआई इंटीग्रेटेड है और यह 4700mAh बैटरी को पैक करता है। कैमरा डिपार्टमेंट में एक ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो एक 50MP प्राइमरी सेंसर के साथ 12MP + 8MP सेंसर ऑफर करता है। इसके अलावा सेल्फ़ी और फ़ोटोज़ के लिए आगे की तरफ एक 10MP का सेंसर है।
Samsung Galaxy S24 FE हर उस व्यक्ति के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो एक डीसेंट सैमसंग अनुभव लेना चाहता है। इस डिवाइस को 59,999 रुपये में खरीदना अपनी मेहनत की कमाई का नुकसान करने जैसा होगा, खासकर OnePlus 12 जैसे स्मार्टफोन की तुलना में। बल्कि अगर आपको इसी प्राइस रेंज में स्मार्टफोन चाहिए तो OnePlus 13s एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है।
यह भी पढ़ें: भारी भरकम डिस्काउंट में मिल रहा Voltas का 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर AC, आधी हो गई कीमत, झट से कर दें ऑर्डर
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile