7 बेहतरीन साउथ फिल्में-सीरीज; खट्टी-मीठी कॉमेडी से लेकर रोमांस और क्राइम थ्रिलर तक, सबकुछ होगा ओवरडोज़

7 बेहतरीन साउथ फिल्में-सीरीज; खट्टी-मीठी कॉमेडी से लेकर रोमांस और क्राइम थ्रिलर तक, सबकुछ होगा ओवरडोज़

भारतीय सिनेमा में लगातार बदलाव आ रहे हैं, और इन बदलावों को लाने में कहीं न कहीं साउथ फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा योगदान रहा है। जड़ से जुड़ी ओरिजनल और दमदार कहानियों के ज़रिए साउथ सिनेमा न सिर्फ देशभर में, बल्कि ओटीटी के ज़रिए दुनियाभर में सराहा जा रहा है और लोग इसकी फिल्मों-सीरीज की तारीफ करते नहीं थक रहे। थ्रिलर से लेकर ड्रामा, फील-गुड स्टोरीज़ से लेकर ऐतिहासिक कहानियों तक—साउथ कंटेंट आज हर दर्शक की पसंद बनता जा रहा है। इनकी कहानी बेहद रियलिस्टिक लगती हैं और दिल को छू लेती हैं। यही कारण है कि लोग बॉलीवुड छोड़ साउथ की तरफ ज्यादा रुख करने लगे हैं।

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

अगर आप भी कुछ नया, असली और दिल से जुड़ा सिनेमा देखना चाहते हैं, तो इन साउथ फिल्मों और वेब सीरीज़ को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर रखिए:

Manjummel Boys (2024)

मलयालम सिनेमा की सबसे बड़ी हिट्स में से एक, मंजुम्मेल बॉयज़ एक सच्ची घटना पर आधारित है। कहानी है कुछ दोस्तों की जो कोडाईकनाल के प्रसिद्ध ‘गुना केव्स’ की यात्रा पर जाते हैं और वहां उन्हें ज़िंदगी और मौत की मुश्किल परिस्थिति का सामना करना पड़ता है। फिल्म की कहानी, अभिनय और निर्देशन इसे एक ज़बरदस्त अनुभव बनाते हैं। इस फिल्म को JioHotstar पर देखा जा सकता है।

Premalu (2024)

अगर आप लंबे समय से एक अच्छी रोमांटिक-कॉमेडी की तलाश में हैं, तो प्रेमलु ज़रूर देखें। गिरीश ए.डी. के निर्देशन में बनी यह फिल्म युवाओं की एक फ्रेश और रिलेटेबल लव स्टोरी है। मुख्य किरदारों के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई है। यह भी JioHotstar पर देखने के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: 24 जून को 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च होगा Vivo T4 Lite स्मार्टफोन, अन्य फीचर भी होंगे ताबड़तोड़

Avesham (2024)

फहाद फाज़िल इस फिल्म में एक बेहद अतरंगी गैंगस्टर के किरदार में नज़र आते हैं। आवेशम में कॉमेडी, क्राइम और स्टाइलिश एक्शन का ज़बरदस्त मेल है। यह फिल्म साउथ सिनेमा के फैंस के बीच कल्ट क्लासिक बन चुकी है। फहाद फाज़िल के फैंस के लिए यह एकदम नया और पागलपन भरा अवतार है। इस समय यह फिल्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है।

Kumbalangi Nights (2019)

यह फिल्म उन चंद फिल्मों में से है जिन्होंने साउथ सिनेमा को नए दर्शकों तक पहुंचाया। यह साजी, बॉबी, बॉनी और फ्रेंकी नाम के चार भाइयों की कहानी है, जो आपसी मतभेदों के बावजूद एक गंभीर स्थिति में एकजुट होकर उसका सामना करते हैं। भावनाओं से भरपूर यह फिल्म परिवार और रिश्तों की गहराई को दर्शाती है। इसे अमेज़न प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।

Bangalore Days (2014)

नज़रिया नाज़िम, निविन पॉली और दुलकर सलमान की तिकड़ी इस फिल्म में तीन चचेरे भाई-बहनों की भूमिका में हैं, जो बचपन से एक-दूसरे के बेहद क़रीब हैं। जब उन्हें बैंगलोर में एक साथ रहने का मौका मिलता है, तो कई उतार-चढ़ाव के बीच उनकी दोस्ती उन्हें संभालती है। साउथ सिनेमा की शुरुआत करने वालों के लिए यह एक परफेक्ट फिल्म है। इसकी स्ट्रीमिंग JioHotstar पर हो रही है।

Masterpiece (2023)

यह एक वेब सीरीज़ है जो एक मॉडर्न मलयाली परिवार की रोज़मर्रा की जद्दोजहद और हास्य-व्यंग्य से भरपूर जिंदगी को दर्शाती है। लेखक प्रवीण एस और निर्देशक श्रीजीत एन. ने इस सीरीज़ को एक ऐसा अनुभव बना दिया है, जिसमें हंसी के साथ-साथ जीवन के छोटे-बड़े सबक भी हैं। इसे JioHotstar पर देखा जा सकता है।

Kerala Crime Files (2023)

लिस्ट की आखिरी सीरीज केरल क्राइम फाइल्स मलयालम इंडस्ट्री की उन शुरुआती वेब सीरीज़ में से एक है, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया। एक सच्ची मर्डर केस इन्वेस्टिगेशन पर आधारित यह शो थ्रिलर और रियलिज़्म का बेहतरीन मेल है। शो के दूसरे सीज़न की भी जल्द ही घोषणा होने वाली है। यह सीरीज भी JioHotstar पर उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: BSNL ने इन जगहों पर लॉन्च कर दी 5G सेवा, बिना सिम के धड़ाधड़ चलेगा इंटरनेट, Jio-Airtel-Vi की बढ़ गई टेंशन?

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo