भारी भरकम डिस्काउंट में मिल रहा Voltas का 1.5 टन 5 स्टार इन्वर्टर AC, आधी हो गई कीमत, झट से कर दें ऑर्डर
Voltas के नए 2024 मॉडल 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC पर धुआंधार छूट
आपको ₹5100 तक का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।
वोल्टास के इस एसी की कूलिंग क्षमता 4850W है।
अगर आप लंबे समय से एक नया एयर कंडीशनर लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart इस समय Voltas के नए 2024 मॉडल 1.5 टन 5 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC पर धुआंधार छूट दे रही है।
जहां इस AC की मार्केट में लिस्टेड MRP 75,990 रुपये है, वहीं फ्लिपकार्ट पर यह अभी सिर्फ 39,990 रुपये में उपलब्ध है। वहीं अगर आप इस AC की डील Amazon पर चेक करें, तो वहां इसका प्राइस 41,990 रुपये है, यानी साफ है कि इसे फ्लिपकार्ट से खरीदना ही फायदे का सौदा होगा। इसके अलावा, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज स्कीम के साथ आप इस पर और भी ज़्यादा बचत कर सकते हैं।
Voltas 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC पर तोड़ू डील
फ्लिपकार्ट इस समय वोल्टास के इस इन्वर्टर AC को काफी किफायती कीमत पर बेच रहा है। केवल कीमत ही नहीं, बल्कि यहां कुछ खास बैंक डिस्काउंट भी दिए जा रहे हैं। अगर आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से EMI विकल्प चुनते हैं, तो अलग-अलग EMI पीरियड पर अलग-अलग छूट मिल रही है:
- 6 महीने की EMI पर ₹1750 तक की छूट
- 9 महीने की EMI पर ₹2000 तक की छूट
- 12 महीने या उससे अधिक की EMI पर ₹2500 तक की छूट
इस तरह इन ऑफर्स को मिलाकर आप AC को और भी कम दाम में खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ें; BSNL ने इन जगहों पर लॉन्च कर दी 5G सेवा, बिना सिम के धड़ाधड़ चलेगा इंटरनेट, Jio-Airtel-Vi की बढ़ गई टेंशन?
एक्सचेंज ऑफर से करें और बचत
सिर्फ बैंक ऑफर्स ही नहीं, बल्कि फ्लिपकार्ट इस डील में एक्सचेंज स्कीम भी दे रहा है। अगर आप अपना पुराना AC एक्सचेंज करते हैं, तो आपको ₹5100 तक का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। सबसे अच्छी बात यह है कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने AC की कंडीशन पर निर्भर करती है। अगर आपका पुराना AC काम नहीं भी कर रहा है, तब भी आप ₹4000 तक का एक्सचेंज डिस्काउंट पा सकते हैं।
Voltas 1.5 Ton 5 Star Inverter AC के स्पेक्स और फीचर्स
वोल्टास के इस एसी की कूलिंग क्षमता 4850W है। यह डीह्यूमिडिफिकेशन, स्लीप मोड और रिमोट कंट्रोल जैसे फीचर्स ऑफर करता है। इसमें कॉपर कंडेंसर कॉइल है। इसमें एंटी-बैक्टीरिया फ़िल्टर और डस्ट फ़िल्टर भी दिया है। इसके इनडोर यूनिट का वज़न 11 किलो और आउटडोर यूनिट का वज़न 26.2 किलो है। इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वॉरंटी और कंप्रेसर पर 10 साल की वॉरंटी मिलती है।
यह भी पढ़ें; 7 बेहतरीन साउथ फिल्में-सीरीज; खट्टी-मीठी कॉमेडी से लेकर रोमांस और क्राइम थ्रिलर तक, सबकुछ होगा ओवरडोज़
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile