Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 स्मार्टफोंस की दूसरी सेल दोपहर 12 बजे होगी शुरू
Samsung Galaxy M10 और Galaxy M20 की पहली फ़्लैश सेल 5 फ़रवरी को की गई थी और अब दो दिन के अन्दर ही इन स्मार्टफोंस को एक बार फिर फ़्लैश सेल में लाया जा रहा है, यह सेल अमेज़न इंडिया पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी।
Samsung आज अपनी गैलेक्सी M सीरीज़ के Galaxy M10 और Galaxy M20 स्मार्टफोंस की दूसरी फ़्लैश सेल का आयोजन कर रहा है। पहली सेल की तरह यह सेल भी अमेज़न इंडिया पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। ये दोनों ही फोंस पिछली सेल में मिनटों में बिक गए थे। Galaxy M10, और Galaxy M20 की पहली फ़्लैश सेल 5 फ़रवरी को आयोजित की गई थी और इन दोनों फोंस को कम्पनी ने जनवरी 2019 के आखिरी हफ्ते में लॉन्च किया था।
SurveySamsung Galaxy M10 और M20 की कीमत और ऑफर्स:
Samsung Galaxy M10 के 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वैरिएंट को Rs 7,990 की कीमत में खरीदा जा सकता है और डिवाइस का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट Rs 8,990 की कीमत में उपलब्ध होगा। Galaxy M20 का 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट Rs 10,990 की कीमत में उपलब्ध है और इस स्मार्टफोन का 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वैरिएंट Rs 12,990 की कीमत में खरीदा जा सकता है। यह सेल अमेज़न इंडिया पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी और साथ ही सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर द्वारा भी इसे खरीदा जा सकता है।
सैमसंग कुछ लॉन्च ऑफर्स भी दे रहा है जिसमें दोनों ही फोंस के लिए Rs 699 की कीमत में टोटल डैमेज प्रोटेक्शन शामिल है। इसके अलावा, कम्पनी 6 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI भी ऑफर कर रही है। Samsung ने रिलायंस जियो के साथ भी साझेदारी की है जिसके तहत यूज़र्स को Rs 198 और Rs 299 के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स पर Rs 3,110 की बचत हो रही है और 10 रिचार्ज पर डबल डाटा ऑफर का भी बेनिफिट मिल रहा है।
Samsung Galaxy M20 स्पेसिफिकेशंस:
ऑप्टिक्स की बात करें तो Galaxy M20 में 13MP + 5MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जहां प्राइमरी सेंसर को f/1.9 अपर्चर लेंस दिया गया है जबकि दूसरा सेंसर अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ आता है जिसका अपर्चर f/2.2 है। डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का कैमरा मौजूद है और इसका अपर्चर f/2.0 है।
Samsung Galaxy M10 स्पेसिफिकेशंस:
Samsung Galaxy M10 में 6.22 इंच की इनफिनिटी-V TFT HD+ स्क्रीन दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। यह स्मार्टफोन कम्पनी के Exynos 7870 SoC द्वारा संचालित है और इसे 2GB या 3GB रैम विकल्पों में खरीदा जा सकता है जिसके साथ 16GB और 32GB स्टोरेज दिया गया है। कैमरा की बात करें तो Galaxy M10 में डुअल रियर कैमरा दिया गया है जिसमे एक 13MP का प्राइमरी सेंसर है जिसका अपर्चर f/1.9 है और दूसरा 5MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड-एंगल सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। स्मार्टफोन के फ्रंट पर 5MP का सेंसर दिया गया है जो फेस अनलॉक सपोर्ट करता है और डिवाइस में कोई फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। डिवाइस नए एक्सपीरियंस 9.5 UI पर काम करता है जो कि एंड्राइड 8.1 ओरियो पर आधारित है और डिवाइस में 3400mAh की बैटरी मौजूद है लेकिन यह फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile