Samsung Galaxy M10 और M20 को मिला पहला अपडेट

Samsung Galaxy M10 और M20 को मिला पहला अपडेट
HIGHLIGHTS

हाल ही में लांच सैमसंग के Galaxy M10 और M20 को पहला अपडेट मिल चुका है। कंपनी के मुताबिक 5 फरवरी को इन फ़ोन्स को सेल पर उपलब्ध कराया जायेगा। ये फ़ोन्स भारत में इसी हफ्ते लॉन्च किये गए थे।

खास बातें:

  • जनवरी सिक्योरिटी पैच के साथ
  • 102MB है M20 के अपडेट का साइज़
  • गैलेक्सी M10 को मिला M105FDDU1ASA7 फर्मवेयर वर्ज़न

 

सैमसंग की लेटेस्ट पेशकश Galaxy M10 और Galaxy M20 को भारतीय मार्केट में पिछले हफ्ते ही उतारा गया था। अब इन दोनों ही फोन को सॉफ्टवेयर अपडेट मिल गया है। इसके साथ ही इन फ़ोन्स को 5 फरवरी से सेल के लिए यूज़र्स को उपलब्ध कराया जायेगा। वहीँ मार्केट की कुछ रिव्यू यूनिट को अपडेट मिला है। यह अपडेट फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। सैमसंग गैलेक्सी M10 को M105FDDU1ASA7 फर्मवेयर वर्ज़न अपडेट मिला है और सैमसंग गैलेक्सी M20 को M205FDDU1ASA9 फर्मवेयर वर्ज़न अपडेट मिला है।

इसकी जानकारी सबसे पहले SamMobile ने दी है और इस बात का दावा किया है कि अपडेट फोन की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है। ये फ़ोन्स जनवरी सिक्योरिटी पैच के साथ आते हैं जो पिछले फर्मवेयर का भी हिस्सा थे। रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग के ये स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स नए अपडेट के साथ आएंगे। Samsung Galaxy M20 के लिए अपडेट का साइज़ 102MB है और Samsung Galaxy M10 के लिए 64.74MB है ।

सैमसंग गैलेक्सी के इन फ़ोन्स की कीमत की बात करें तो Galaxy M10  की कीमत 7,990 रुपये से शुरू होती है। आपको 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा इस कीमत में मिलेगा वहीँ 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज मॉडल 8,990 रुपये में मिलता है। वहीँ Galaxy M20 की कीमत की बात करें तो 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 10,990 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये बताई गयी है।

Samsung Galaxy M10 और M20 स्पेसिफिकेशन

ड्यूल सिम के साथ Samsung Galaxy M10 की बात करें तो यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 पर चलता है। सैमसंग गैलेक्सी M10 में 6.22 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर का इस्तेमाल इसमें हुआ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी71 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन को 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज में दिया गया है। इसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/ 1.9 अपर्चर) का है।

इसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है। सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। डिवाइस में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और एफएम रेडियो भी है। डिवाइस ड्यूल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस कनेक्टिविटी फीचर से लैस है। फोन में 3430 एमएएच की बैटरी दी गई है।

वहीँ बात करें Samsung Galaxy M20 की तो इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080X2340 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 के साथ फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और माली जी71 जीपीयू से लैस है। इस फोन के भी दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज है। डिवाइस एंड्रॉयड 8.1 ओरियो के साथ आता है और ड्यूल रियर कैमरा सेट-अप है। बैक पैनल पर एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है।

इसके साथ एफ/ 2.2 अपर्चर का 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा काम करेगा।सेल्फी के लिए एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ M20 में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, एफएम रेडियो, डुअल 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5, जीपीएस दिए गए हैं। इस फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo