सैमसंग ने Galaxy J5 Prime स्मार्टफोन के लिए जारी किया एंड्राइड ओरियो अपडेट

सैमसंग ने Galaxy J5 Prime स्मार्टफोन के लिए जारी किया एंड्राइड ओरियो अपडेट
HIGHLIGHTS

Samsung अपने Galaxy J5 Prime मोबाइल फोन को एंड्राइड Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड कर रहा है। यह नया सॉफ्टवेयर अपडेट फेज़ मैनर में जारी किया गया है।

एक फ्लैगशिप एंड्राइड डिवाइस खरीदने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि डिवाइसेज को समय से लेटेस्ट OS और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलते रहते हैं। लेकिन आजकल स्मार्टफ़ोन निर्माता अपने बजट या मिड-रेंज मोबाइल फोंस को भी समय पर मोबाइल एंड्राइड अपडेट मुहैया कराते हैं। अब सैमसंग ने अपने एक बजट स्मार्टफोन के लिए oreo अपडेट जारी कर दिया है।

OEM की बात करें तो सैमसंग खासतौर से अपनी Galaxy S और Galaxy Note फ्लैगशिप सीरीज़ के लिए उपलब्ध है लेकिन कंपनी अन्य प्राइस सेगमेंट में भी स्मार्टफोंस बनाती है। इनमें से एक Galaxy J5 Prime भी है, सैमसंग के इस स्मार्टफोन को नया सॉफ्टवेर अपडेट मिल रहा है।  इस मोबाइल फोन को अब एंड्राइड oreo पर अपडेट किया जा रहा है। 

The Android Soul के अनुसार, UAE में Galaxy J5 Prime यूनिट्स को अपडेट मिल हो रहा है। OTA का साइज़ 918MB है जिसका सॉफ्टवेर वर्जन G570FXXU1CRH9 है। यह रोलआउट भी फेज़ मैनर में पेश किया जाएगा, इसलिए सभी यूनिट्स तक अपडेट पहुंचने में समय लगेगा। 

Samsung Galaxy J5 Prime की स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy J5 Prime को 2016 में भारत में 14,790 रूपये की कीमत में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन को शुरुआत में एंड्राइड मार्शमेलो पर लॉन्च किया गया था। स्मार्टफोन में 2,400mAh की बैटरी दी गई है।

सैमसंग गैलेक्सी जे5 प्राइम क्वैड-कोर एक्सिनोस SoC, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन  में 5 इंच की TFT HD डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन के बैक पर 13 मेगापिक्सल का रियर कमेरा दिया गया है सेल्फी के लिए यह फोन 5 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ आता है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo