Samsung Galaxy J4 की कीमत में फिर हुई कटौती, अब मिल रहा मात्र…
अभी पिछले महीने ही इस डिवाइस के एक मॉडल की कीमत के कटौती सामने थी, और इसके लॉन्च के कम ही समय में इस डिवाइस की कीमत में कई बात कमी आ गई है।
Samsung ने जून महीने में अपने सैमसंग गैलेक्सी जे4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था, हालाँकि इसके लॉन्च के लगभग एक महीने के भीतर ही इस डिवाइस की कीमत में बड़ी कमी की गई थी। अब एक बार फिर से इस डिवाइस की कीमत में कमी आई है, अभी इस डिवाइस को लॉन्च हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है, हालाँकि इसकी कीमत में ज्यादा बार कमी देखी गई है।
Surveyअभी पिछले महीने महेश टेलीकॉम की ओर से एक खबर सामने आई थी, जो कहती है कि इस डिवाइस के बेस वैरिएंट की कीमत में Rs 500 की बड़ी कटौती की गई है। यह इसका 2GB रैम और 16GB स्टोरेज वाला वैरिएंट है। इस इसे आप मात्र Rs 9,490 की कीमत में लिया जा सकता है। अब एक बार फिर से महेश टेलीकॉम की ओर से ही सामने आ रहा है कि इसके बेस वैरिएंट के बाद अब इसके टॉप वैरिएंट की कीमत में भी कटौती हुई है।
#SamsungGalaxyJ4 (3/32) now for Rs.10990/- pic.twitter.com/uDD0tZD7Xu
— Mahesh Telecom (@MAHESHTELECOM) August 28, 2018
सैमसंग गैलेक्सी जे4 स्मार्ट फोन के 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत Rs 11,990 है, हालाँकि अब इसकी कीमत में Rs 1,000 की बड़ी कटौती हुई है। जिसके बाद अब आप इसे मात्र Rs 10,990 की कीमत में ले सकते हैं। हालाँकि अभी तक इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि यह कीमत में कमी परमानेंट है या टेम्प्रोरी।
सैमसंग गैलेक्सी जे4 स्पेसिफिकेशन्स
अगर इस डिवाइस के कुछ अन्य स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस डिवाइस को कंपनी की ओर से एक 5.5-इंच की HD 720×1920 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें एक AMOLED डिस्प्ले नजर आ रही है। फोन की डिस्प्ले की बात करें तो यह एक 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली स्क्रीन है। फोन में एक Exynos 7570 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा जैसा कि हमने आपसे कहा कि इसे 2GB रैम और 16GB की स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं, इसे एंड्राइड 8.0 Oreo के साथ लॉन्च किया गया है।
कैमरा की अगर बात करें तो इसमें आपको एक 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा इसमें आपको एक 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है। फोन में आपको दोनों ही कैमरा के साथ LED फ़्लैश मिल रही है, इससे आप कम रौशनी में भी बढ़िया तसवीरें ले सकते हैं। फोन में आपको 3,000mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile