भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990

भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) स्मार्टफ़ोन, Rs. 8,990
HIGHLIGHTS

जैसे कि कहा जा रहा था सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) लॉन्च किया है इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 8,990 रखी गई है.

जैसे कि कहा जा रहा था सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन सैमसंग गैलेक्सी J3 (6) लॉन्च किया है इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 8,990 रखी गई है. इस स्मार्टफ़ोन को आप स्नेपडील के माध्यम से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीद सकते हैं, इसके अलावा बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन चीन में पिछले साल ही लॉन्च किया जा चुका है.

यह एक ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला स्मार्टफ़ोन है जिसमें 5-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले 1280×720 पिक्सेल के साथ होने वाली है. इसके अलावा इसमें आपको 1.5Ghz का क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 1.5GB की रैम मौजूद है. फ़ोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप के साथ सैमसंग के अपने टचविज UI पर चलता है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 8MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. स्मार्टफ़ोन में आपको 2600mAh क्षमता की बढ़िया बैटरी मिल रही है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन के कनेक्टिविटी ऑप्शन्स पर नज़र डालें तो इसमें आपको 4G सपोर्ट के साथ 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, और माइक्रो-USB फीचर मिल रहे हैं.

इस स्मार्टफोन में मौजूद “ S Bike Mode” के होने से यह फायदा होने वाला है कि अगर आप बाइक को चला रहे हैं और कोई आपको फ़ोन करता है तो यह अपने आप ही आटोमेटिक तौर पर उसे कॉलर को एक टेक्स्ट मैसेज सेंड केर देगा कि आप कुछ देर बाद कॉल करें. इस फीचर के होने से बाइकर्स को अपनी बाइक राइड पर ज्यादा ध्यान  होगा न कि फ़ोन के रिंग होने पर इससे एक्सीडेंट की भी संभावनाएं कम हो जायेंगी.

इसे भी देखें: BIG DEALS: अमेजन पर आज से शुरू हुई मेगा मोबाइल सेल, कुछ शानदार ऑफर्स

इसे भी देखें: गूगल के CEO सुंदर पिचाई को 2015 में मिली Rs. 667 करोड़ सैलरी

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo