भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A50, A30 और A10, यहाँ जानें सबकुछ

भारत में लॉन्च हुए Samsung Galaxy A50, A30 और A10, यहाँ जानें सबकुछ
HIGHLIGHTS

सैमसंग की लेटेस्ट Galaxy A सीरीज़ का आधिकारिक लॉन्च हो गया है जिनमें सैमसंग गैलेक्सी A50, Galaxy A30 और Galaxy A10 फ़ोन्स शामिल हैं। ये सभी फ़ोन्स आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई पर आधारित सैमसंग वन यूआई पर चलेंगे।

खास बातें:

  • 20 मार्च से शुरू Galaxy A10 की बिक्री
  • एंड्रॉयड पाई पर आधारित सैमसंग वन यूआई पर चलेंगे ये डिवाइस
  • 4,000 एमएएच की बैटरी से लैस हैं Galaxy A50 और A30 फ़ोन्स

 

आधिकारिक तौर पर भारत में सैमसंग की लेटेस्ट A सीरीज़ के Galaxy A50, Samsung Galaxy A30 और Samsung Galaxy A10 को लॉन्च कर दिया गया है। गैलेक्सी A सीरीज़ के नए डिवाइस सुपर एमोलेड डिस्प्ले पैनल के साथ आते हैं और इन सभी डिवाइस में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। ये फोन आउट ऑफ बॉक्स Android Pie-Based One UI पर चलेंगे।

आपको बता दें कि Samsung ने Galaxy A50 और Galaxy A30 से इस हफ्ते ही MWC 2019 में पर्दा उठाया था। इन दोनों Galaxy A फ़ोन्स के साथ कंपनी ने Galaxy A10 को भारतीय मार्केट में उतारा था। अगर इस फ़ोन की उपलब्धता की बात करें तो Samsung Galaxy A50 और Samsung Galaxy A30 की बिक्री 2 मार्च से शुरू होगी। वहीं, कंपनी के मुताबिक Samsung Galaxy A10 की बिक्री 20 मार्च से शुरू की जाएगी। आपको बता दें कि Samsung ने हाल ही में गैलेक्सी A50 और A30, को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था।

Samsung Galaxy A50, Galaxy A30, Galaxy A10 की भारत में कीमत

अगर इन फ़ोन्स की कीमत की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी A50 के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल को भारत में 19,990 रुपये में उपलब्ध कराया जायेगा। वहीँ इसके 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 22,990 रुपये होगी। यह फोन ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा। Galaxy A30 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 16,990 रुपये है और वहीँ Galaxy A10 की भारत में कीमत 8,490 रुपये है। दोनों ही मॉडल रेड, ब्लू और ब्लैक कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध होंगे।

ये हैं Samsung Galaxy A50, Galaxy A30, Galaxy A10 के शानदार स्पेक्स 

Samsung Galaxy A50, Galaxy A30, Galaxy A10 फ़ोन्स Android Pie-Based One UI पर रन करते हैं। इसके साथ ही इन सभी डिवाइस में अल्ट्रा-वाइड, स्लो-मो और हाइपरलैप्स जैसे शूटिंग मोड दिए हैं। Samsung Galaxy A सीरीज़ में Galaxy A50 सबसे प्रीमियम फ़ोन है जिसमें 6.4 इंच का सुपर एमोलेड इनफिनिटी U स्क्रीन है।  साथ ही इसमें फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है। Galaxy A50 में octa-core Exynos 9610 SoC दिया गया है।  साथ ही 4 जीबी और 6 जीबी रैम इसमें मौज़ूद होंगे।

कैमरा सेटअप की बात करें तो डिवाइस में पिछले हिस्से पर तीन कैमरा हैं। रियर पर एफ/ 1.7 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल सेंसर, एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस सेंसर और एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन में फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेंसर है।

इसके अलावा डिवाइस में Samsung Intelligent Scene Optimiser का भी इस्तेमाल किया गया है। Galaxy A50 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और इसे 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। सेक्युरिटी फीचर में इसमें आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इसकी बैटरी 4000 एमएएच की है जो फास्ट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Galaxy A30 की बात करें तो इसमें आपको 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड इनफिनिटी U डिस्प्ले मिलता है। स्मार्टफोन में octa-core Exynos 7904 SoC, 4 जीबी रैम  है। फ़ोन दो रियर कैमरा के साथ आएगा जहाँ फ़ोन के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.7 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और एफ/ 2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 25 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। Galaxy A30 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यह फ़ोन आता है। इसमें भी 4,000 एमएएच बैटरी दी गयी है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के ज़रिए यह 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

वहीँ अगर बात Samsung Galaxy A10 के स्पेक्स की करें तो इस बजट स्मार्टफोन में आपको 6.2 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) इनफिनिटी V डिस्प्ले मिलता है। फोन octa-core Exynos 7884 SoC के साथ 2 जीबी रैम के साथ आता है। Galaxy A10 के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो सेल्फी के लिए है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और इसे बाकी ही दोनों डिवाइस की तरह ही 512 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इस फ़ोन में 3,400 एमएएच की बैटरी दी गयी है।

नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!

ये भी पढ़ें:

MWC 2019: U शेप नौच के साथ Nokia 3.2 और 4.2 की हुई घोषणा

Sudha Pal
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo