रोज गोल्ड आईफ़ोन 7 रियर केस हुआ लीक

HIGHLIGHTS

इस इमेज को देखने से तो यह लग रहा है कि इस फ़ोन में एक कैमरा मौजूद होगा. इस केस में फ़ोन का ऐन्टेना भी मौजूद आईफ़ोन 6S के डिजाइन से अलग नज़र आ रहा है.

रोज गोल्ड आईफ़ोन 7 रियर केस हुआ लीक

मोबाइल डिवाइस निर्माता कंपनी एप्पल जल्द ही बाज़ार में अपना नया फ़ोन आईफ़ोन 7 पेश कर सकती है. पिछले काफी समय से इस फ़ोन के बारे में कई तरह के लीक्स सामने आ चुके हैं. अब एक ताज़े लीक में इस फ़ोन का केस सामने आया है.

Digit.in Survey
✅ Thank you for completing the survey!

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 HINDI Video

इस लीक हुई इमेज में आईफ़ोन 7 का केस रोज गोल्ड रंग में नज़र आ रहा है. इस केस को आईफ़ोन 7 का ही माना जा रहा है. वैसे इस इमेज को देखने से तो यह लग रहा है कि इस फ़ोन में एक कैमरा मौजूद होगा. इस केस में फ़ोन का ऐन्टेना भी मौजूद आईफ़ोन 6S के डिजाइन से अलग नज़र आ रहा है. इस लीक तस्वीर को देखने से ये भी साफ़ होता है कि आईफ़ोन 7 में रियर कैमरे को फ़ोन में पीछे एक साइड पर दिया जायेगा, साथ ही LED फ़्लैश भी कैमरे के साइड में मिलेगी.

वैसे उम्मीद कि जा रही है कि हर बार की तरह इस बार भी एप्पल अपनी नई डिवाइसेस को सितम्बर में पेश करेगी और नया आईफ़ोन 32GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है.

इसे भी देखें: लॉन्च हुआ दुनिया का अब तक का सबसे महँगा फ़ोन… जानें कीमत

इसे भी देखें: एयरटेल प्लैटिनम 3G सेवा पंजाब के 149 कस्बों में लॉन्च

सोर्स

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo