शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन को मिले 350,000 रजिस्ट्रेशन

शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन को मिले 350,000 रजिस्ट्रेशन
HIGHLIGHTS

कंपनी ने जानकारी दी है कि सिर्फ 24 घंटे में रेडमी नोट 3 को 350,000 रजिस्ट्रेशन मिले है. इस फोन की बुकिंग 3 मार्च शाम 4 बजे से चल रही है.

मोबाइल निर्माता कंपनी शाओमी ने अभी हाल ही में भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन रेडमी नोट 3 पेश किया है. ये स्मार्टफोन 9 मार्च को भारत में पहली बिक्री के लिए mi.com और अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा.

आपको बता दें कि, कंपनी ने जानकारी दी है कि सिर्फ 24 घंटे में रेडमी नोट 3 को 350,000 रजिस्ट्रेशन मिले है. इस फोन की बुकिंग 3 मार्च शाम 4 बजे से चल रही है.

भारत में लॉन्च हुआ ये स्मार्टफ़ोन क्वाल-कॉम के स्नेपड्रैगन 650 से लैस है. इसके साथ ही इसे भारत में दो स्टोरेज वैरिएंट्स में लॉन्च किया है यह 16GB और 32GB वैरिएंट्स में लॉन्च हुआ है. और इनकी कीमत क्रमश: Rs. 9,999 और Rs. 11,999 तय की गई है. इस स्मार्टफ़ोन को आप अमेज़न इंडिया, फ्लिप्कार्ट, और स्नेपडील के साथ साथ Mi स्टोर्स से मार्च 9 से ले सकेंगे. इसे फ़्लैश सेल के माध्यम से बेचा जाएगा.

इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जो एक IPS पैनल है जिसका पिक्सेल रेजोल्यूशन 1920x1080p है, साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन पूरी तरह मेटल यूनीबॉडी से बना है. साथ ही इसका वजन महज़ 164 ग्राम है. जैसा कि पहले ही कहा जा चुका है इस स्मार्टफ़ोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 650 प्रोसेसर दिया गया है. यह पहली बार है कि कोई स्मार्टफ़ोन भारत में इस प्रोसेसर के साथ लॉन्च हुआ है. यह एक हेक्सा-कोर प्रोसेसर है जिसमें 2 कोर्टेक्स-A72 कोर्स और 4 कोर्टेक्स-A53 कोर्स से लैस है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में अड्रेनो 510 GPU भी दिया गया है. स्मार्टफ़ोन आपको दो स्टोरेज वैरिएंट्स यानी 16GB और 32GB वैरिएंट्स में मिलेगा साथ ही इसमें क्रमश: 2GB और 3GB की रैम भी दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन को आप सिल्वर, डार्क ग्रे और गोल्ड रंगों में ले सकते हैं.

फोन में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. जो आपको फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ मिल रहा है, इसके अलावा फ़ोन में आपको 5MP मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है यह f/2.0 अपर्चर से लैस है. स्मार्टफ़ोन में 4050mAh क्षमता की नॉन-रिमूवेबल बैटरी भी मौजूद है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आपको मिल रही है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया गया है.

इसे भी देखें: HTC वन M10 की प्रेस रेंडर तस्वीर हुई लीक

इसे भी देखें: नोकिया के अब तक के सबसे शानदार और यूनीक डिजाईन वाले फोंस

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo