Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ 5G के भारतीय लॉन्च और कीमत की मिली जानकारी

Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ 5G के भारतीय लॉन्च और कीमत की मिली जानकारी
HIGHLIGHTS

Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ 5G की भारतीय कीमत हुई लीक

Rs 17,000 और Rs 24,000 के प्राइस सेगमेंट को टार्गेट करेंगे रेडमी के ये फोंस

जानें क्या होगी Redmi Note 11 Pro और Note 11 Pro+ 5G की कीमत

शाओमी (Xiaomi) भारत में 9 मार्च को अपना इवेंट आयोजित करने वाली है जहां कंपनी अपने Redmi Note 11 Pro 4G और Redmi Note 11 Pro+ 5G को लॉन्च करने वाली है। इन फोंस को जनवरी में पेश किया गया था और इन्हें समान स्पेक्स के साथ ही लॉन्च किया जा सकता है। भारत में आधिकारिक घोषणा से पहले ही Redmi Note 11 Pro series की भारतीय कीमत और सेल की जानकारी PassionateGeekz के हवाले से सामने आ गई है। हैंडसेट को 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज का साथ दिया जाएगा। ऐसा लग रहा है कि इन फोंस के साथ कंपनी Rs 17,000 और Rs 24,000 के प्राइस सेगमेंट को टार्गेट करेगी।

यह भी पढ़ें: WhatsApp ने जनवरी में 18.58 लाख भारतीय अकाउंट को किया बैन, जानें क्या रही वजह

redmi note 11 pro

Redmi Note 11 Pro 4G की भारतीय कीमत

Redmi Note 11 Pro 4G को 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट के साथ लाया जाएगा जिसकी कीमत क्रमश: Rs 16,999 और Rs 18,999 रहेगी। फोन को स्काई ब्लू, फेंटम व्हाइट और स्टील्थ ब्लैक कलर में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Ponniyin Selvan से ऐश्वर्या राय बच्चन का पहला लुक आया सामने, इस दिन रिलीज़ होगा पहला पार्ट

दूसरी ओर बात करें Redmi Note 11 Pro+ 5G की तो डिवाइस को 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत क्रमश: Rs 21,999 और Rs 23,999 रहेगी। यह फोन मीरेज ब्लू, फैन्टम व्हाइट और स्टील्थ ब्लैक कलर में आएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, Redmi Note 11 Pro series की पहली सेल 15 मार्च को आयोजित की जाएगी और डिवाइस को Amazon, Mi stores और रीटेल आउटलेट्स पर सेल किया जाएगा।

redmi note 11 pro launch date

Redmi Note 11 Pro स्पेक्स (Redmi Note 11 Pro Specs)

Redmi Note 11 Pro 6.67-इंच 120Hz रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें DCI P3 वाइड कलर गैमट है। इस हैंडसेट का टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 920 चिपसेट के साथ आ रहा है। यह मॉडल 8GB रैम और 256GB इंटरनल के साथ हाई स्टोरेज स्पेसिफिकेशंस के साथ आएगा। यह Redmi Note 11 Pro मॉडल Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। इसमें 5,160 एमएएच की बैटरी और 67W फास्ट चार्ज सपोर्ट होगा। 

यह भी पढ़ें: अपने BSNL 3G नंबर को कैसे Reliance Jio 4G में करें Port; देखें देखें एक मिनट वाला कारगर तरीका

Redmi Note 11 सीरीज का टॉप एंड मॉडल Redmi Note 11 Pro+ 6.67-इंच 120HZ रिफ्रेश रेट AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में 360Hz टच सैंपलिंग रेट है। यह हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 1200 एआई प्रोसेसर के साथ चलेगा। स्टोरेज में अधिकतम 8GB रैम और 256GB इंटरनल हो सकता है। इस हैंडसेट में 108MP का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरे के रूप में 16MP का सेल्फी कैमरा है। इस मोबाइल में 4500mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्ज सपोर्ट है। जो सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। Redmi Note 11 Pro+ मॉडल में जेबीएल ब्रांड के स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट होगा। 

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo