50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ इंडिया में एंट्री लेगा Redmi Note 11 4G, कीमत होगी 13 हजार रुपये से कम

50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ इंडिया में एंट्री लेगा Redmi Note 11 4G, कीमत होगी 13 हजार रुपये से कम
HIGHLIGHTS

यह फोन Redmi Note 11T 5G के बाद देश में Note 11 सीरीज का दूसरा फोन होगा

Redmi Note 11 4G तीन मॉडलों 4GB + 64GB, 4GB + 128GB और 6GB + 128GB स्टोरेज विकल्प में उपलब्ध होगा

भारत में भी Redmi Note 11 4G फोन की कीमत करीब 13000 रुपये हो सकती है

Redmi Note 11 4G को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था और यह Redmi Note 11 5G के सस्ते ऑप्शन के रूप में आ सकता है जिसे प्रो मॉडल के साथ लॉन्च किया गया था। 91mobile की खबर के मुताबिक Redmi Note 11 4G को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। Redmi Note 11T 5G के बाद Note 11 सीरीज देश का दूसरा फोन होगा। फोन के कलर और रैम/स्टोरेज ऑप्शन के बारे में भी जानकारी मिली है। चूंकि यह 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ नहीं आएगा, इसलिए यह सस्ता भी होगा। आइए जानें Redmi Note 11 4G के बारे में…

यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स को 107 रुपये के रिचार्ज प्लान में मिल रहे अनलिमिटेड लाभ, Jio-Vi-Airtel की छुट्टी 

Redmi Note 11 4G कलर और रैम/स्टोरेज ऑप्शन 

Redmi Note 11 4G तीन मॉडलों में उपलब्ध हो सकता है: 4GB + 64GB, 4GB + 128GB और 6GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन। हैंडसेट ग्रेफाइट ग्रे, ट्वाइलाइट ब्लू और स्टार ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है। बता दें कि इस Redmi स्मार्टफोन के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को चीन में CNY 999 (करीब 11,700 रुपये) में लॉन्च किया गया था। फोन के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 1099 (लगभग 12,800 रुपये) है। उस वक्त उम्मीद की जा रही थी कि भारत में इसकी कीमत करीब 13000 रुपये होगी।

यह भी पढ़ें: इतनी महंगाई में भी 5000 रूपये में ये स्मार्टफोन कर सकते हैं आपकी ज़रूरत पूरी, देखें कुछ बढ़िया ऑप्शन्स

Redmi Note 11 4G स्पेसिफिकेशन्स 

यह लेटेस्ट Redmi फोन डुअल-सिम (नैनो) को सपोर्ट करता है और Android 11 पर आधारित MIUI 12.5 पर काम करता है। फोन में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले है। डिस्प्ले 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 1500:1 कंट्रास्ट रेशियो के साथ आती है। फोन में MediaTek Helio G88 चिपसेट के साथ 6GB तक LPDDR4X रैम है। यह ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जिसमें f / 1.8 लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर शामिल है। यह Redmi 10 और Redmi 10 Prime फोन से थोड़ा अलग है क्योंकि दोनों फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है।

यह भी पढ़ें: Jio ने पेश किया 152 रुपए की कीमत वाला धाकड़ प्लान, Airtel-Vi-BSNL के तगड़े प्लान फेल

सेल्फी और वीडियो चैट के लिए Redmi Note 11 4G में फ्रंट में f/2.0 लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। फोन स्टैन्डर्ड 128GB ऑनबोर्ड EMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शन आदि की बात करें तो 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ V5.1, इन्फ्रारेड (आईआर) ब्लास्टर, जीपीएस/ए-जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसके अलावा फोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। Redmi का नया स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

यह भी पढ़ें: OnePlus 9 और 9 Pro को मिल रहा है ऑक्सीजन OS 12 अपडेट, जानें आपको मिला या नहीं…

नोट: कुछ इमेज काल्पनिक हैं!

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo