‘Desh ka Smartphone’ साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्राइड स्मार्टफोन बना ये बेहद सस्ता फोन, कीमत है Rs 7,500 से भी कम

‘Desh ka Smartphone’ साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला एंड्राइड स्मार्टफोन बना ये बेहद सस्ता फोन, कीमत है Rs 7,500 से भी कम
HIGHLIGHTS

Redmi 9A मोबाइल फोन को साल का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन कहा जा रहा है

इस मोबाइल फोन को चीन और इंडिया में सबसे लोगों द्वारा ख़रीदा गया है

Redmi 9A मोबाइल फोन की कीमत 7500 रुपये से भी कम है

जहां हम जानते है कि सैमसंग और OnePlus जैसे स्मार्टफोंस ब्रांड्स देश में जानें मानें स्मार्टफोंस ब्रांड्स हैं लेकिन इन सबको पीछे छोड़ते हुए Xiaomi के एक बेहद ही कम प्राइस वाले Redmi 9A मोबाइल फोन ने अपनी एक अलग ही जगह देश में बना ली है। 

हम सभी जानते है कि इस मोबाइल फोन की लॉन्च के समय टैगलाइन थी, ‘देश का स्मार्टफोन’ जो अब सच होती नजर आ रही है, असल में काउंटरपॉइंट की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि दुनिया में साल की पहली तिमाही यानी Q1 2021 में Redmi 9A को सबसे ज्यादा ख़रीदा गया है। इसका मतलब है कि यह दुनिया का सबसे ज्यादा इस साल बिकने वाला स्मार्टफोन है। इस मोबाइल फोन को रिपोर्ट के अनुसार चीन और भारत में सबसे ज्यादा ख़रीदा गया है। 

हालाँकि इतना ही नहीं, Xiaomi Global के VP मनु कुमार जैन ने साझा किया है कि कंपनी ने Q1 2021 में भारत में सबसे अधिक स्मार्टफोन बेचे हैं, जिससे यह लगातार 15वीं तिमाही बन गई जिसमें Xiaomi देश में अग्रणी रहा। जैन ने एक आईडीसी रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें दिखाया गया है कि Xiaomi ने भारत में 27.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। इसके अतिरिक्त, Xiaomi ने घोषणा की कि उसने वैश्विक स्तर पर Mi 11, Mi 11 Pro और Mi 11 Ultra की 3 मिलियन से अधिक यूनिट्स को सेल किया है। Mi 11 सीरीज को चीन में पिछले साल दिसंबर में और फिर ग्लोबली इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था, लेकिन डेटा 2021 के पहले चार महीनों से लिया गया है।

IDC की रिपोर्ट के अनुसार, Xiaomi ने 10.4 मिलियन यूनिट शिप के साथ 27.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी पर कब्जा कर लिया। हालांकि भारत में कंपनी की बाजार हिस्सेदारी पिछले साल की पहली तिमाही की तुलना में थोड़ी कम हुई है, लेकिन शिपमेंट 10.1 मिलियन से बढ़कर 10.4 मिलियन हो गया है। सैमसंग 7.3 मिलियन यूनिट की शिपमेंट और 19 प्रतिशत बाजार के साथ भारत में टॉप 5 स्मार्टफोन ब्रांड्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर था। विवो ने 6.6 मिलियन यूनिट और 17.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ, ओप्पो के साथ 4.7 मिलियन और 12.2 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ, और रियलमी के साथ 4.1 मिलियन और 10.7 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।

IDC ने नोट किया कि Redmi 9, Redmi 9A, Redmi 9 Power ने भारत में Xiaomi के कुल शिपमेंट का 10 प्रतिशत हिस्सा लिया, जबकि Mi10i देश में Q1 2021 में अग्रणी 5G मॉडल था।

Redmi 9A Specs

Redmi 9A की स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में 6.53 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। फोन को औरा 360 डिज़ाइन दिया गया है और यह यूनीबॉडी 3D डिजाइन के साथ आया है। डिवाइस मीडियाटेक हीलियो G25 प्रॉसेसर द्वारा संचालित है और गेमिंग के लिए इसमें हाइपर इंजन गेम तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही यूजर्स को स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड दिया गया है।

रेडमी 9A एंडरोइड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए आपको फोन में 13MP का AI रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ एक LED फ्लैश मौजूद है। कैमरा में कई फोटोग्राफी मोड भी दिए गए हैं और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा रखा गया है जो फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है।

बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है और इसे 10W के फास्ट चार्जर के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बैटरी दो दिन तक चलेगी। फोन 24 घंटे का विडियो प्ले ऑफर करेगा और फोन को P2i कोटिंग दी गई है जो इसे पानी से बचाती है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo