डिस्काउंट कीमत में मिल रहा है Redmi 7A

डिस्काउंट कीमत में मिल रहा है Redmi 7A
HIGHLIGHTS

दोपहर 12 बजे होगी सेल

दो वैरिएंट में है उपलब्ध

फ्लिपकार्ट से किया जा सकता है ऑर्डर

Redmi 7A स्मार्टफोन को आज एक बार फिर सेल में लाया जा रहा है। आज स्मार्टफोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट द्वारा खरीदा जा सकता है। यह एक बजट स्मार्टफोन है जिसकी टक्कर में सैमसंग गैलेक्सी M10 और रियलमी C2 जैसे डिवाइसेज़ मौजूद हैं। यह सेल दोपहर 12 बजे शुरू होगी और क्योंकि यह एक फ़्लैश सेल है इसलिए आपको पहले ही एक अच्छे इन्टरनेट कनेक्शन के साथ ऑनलाइन रहना चाहिए।

Redmi 7A कीमत

Redmi 7A के दूसरे वैरिएंट में 2GB रैम और 32GB स्टोरेज मिलता है और इसका प्राइस Rs 6,199 रखा गया है लेकिन इस फोन को भी 31 जुलाई से पहले 200 रूपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है यानी कि इसकी कीमत Rs 5,999 रहेगी। यह हैंडसेट तीन रंगों मैट ब्लैक, मैट ब्लू और मैट गोल्ड विकल्प में उपलब्ध है। 

Redmi 7A स्पेसिफिकेशंस

फोन में 5.45-इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है और यह एक HD+ डिस्प्ले है।Redmi 7A डिवाइस को पॉलीकार्बोनेट बैक दिया गया है और इसे स्प्लेश प्रुफ बनाने के लिए P2i नेनो-कोटिंग दी गई है। Xiaomi Redmi 7A को एंडरोइड 9 पाई पर आधारित MIUI 10 पर लॉन्च किया गया है। रेडमी 7A को स्नैपड्रेगन 439 ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है जो 2.0GHz पर क्लोक्ड है।

डिवाइस में डेडिकेटेड माइक्रो SD कार्ड स्लॉट दिया गया है और बढ़िया कॉलिंग के लिए 4G VoLTE मिल रहा है।Xiaomi ने डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी दी गई है और कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 12 मेगापिक्सल का सोनी IMX486 सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

हैंडसेट के बैक पर फिंगरप्रिंट सेन्सर दिया गया है और साथ ही यह AI-आधारित फेस अनलॉक भी सपोर्ट करता है। कनैक्टीविटी के लिए डिवाइस में ड्यूल-सिम, 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लुटूथ 4.2, GPS, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm हैडफोन जैक दिया गया है।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo