REALME X50 PRO 5G को आज भारत में किया जाएगा सेल

REALME X50 PRO 5G को आज भारत में किया जाएगा सेल
HIGHLIGHTS

शाम 6 बजे शुरू होगी सेल

Flipkart और रियलमी.कॉम से खरीदें

Realme X50 Pro 5G आज भारत में लॉन्च हो चुका है और कम्पनी ने बिना किसी इंतज़ार के स्मार्टफोन की सेल की घोषणा कर दी है। आप आज ही फोन को खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं सेल और डिवाइस से जुड़ी सभी बातें…

Realme X50 Pro 5G का दाम और सेल की जानकारी

Realme X50 Pro 5G को तीन वैरिएंट में पेश किया गया है जिसमें एक 6GB+128GB मॉडल है जिसका दाम Rs 37,999 है। दूसरा वैरिएंट 8GB+128GB से लैस है और इसका दाम Rs 39,999 है वहीं तीसरा वैरिएंट 12GB+256GB के साथ आया है और इसे Rs 44,999 में खरीद सकते हैं। फोन की सेल आज शाम 6 बजे से Flipkart और Realme.Com पर शुरू होगी।

REALME X50 PRO 5G DISPLAY AND DESIGN

Realme X50 Pro 5G को 6.44 inchअल्ट्रा स्मूथ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जिसका screen-to-body रेश्यो 92% है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है और फोन HDR 10+ के साथ आया है। डिवाइस में 0.27S इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और फोन के बैक पर 3D AG Glass दिया गया है। डिवाइस को आप मोस ग्रीन और रस्ट रेड कलर में खरीद सकते हैं। 

REALME X50 PRO 5G CAMERA

कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और मैक्रो लेंस तथा चौथा ब्लैक एंड वाइट पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। कैमरा सेटअप में अल्ट्रा नाईट स्केप मोड, मिल रहा है और विडियो फीचर्स की बात करें तो रियलटाइम बोकेह इफेक्ट, 960fps स्लो-मो, अल्ट्रा वाइड एंगल, UIS और 4K 60fps विडियो फीचर मिल रहे हैं। फोन के फ्रंट पर ड्यूल पंच-होल सेल्फी कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है जो कि सोनी का IMX 616 सेंसर है, वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस है और फ्रंट कैमरा सेटअप 120fps स्लो-मो विडियो सपोर्ट करता है।

REALME X50 PRO 5G PERFORMANCE

फोन को Sanpdragon 865 5G के साथ लॉन्च किया गया है। प्रोसेसर बेहतर परफॉरमेंस, कैमरा, AI, गेमिंग और कनेक्टिविटी ऑफर करेगा। डिवाइस को हाई एफिशिएंसी VC कूलिंग सिस्टम के साथ पेश किया गया है। X50 Pro 5G में 12GB LPDDR5 RAM और 256GB ड्यूल चैनल UFS 3.0 स्टोरेज दिया गया है। फोन को लेटेस्ट Realme UI पर लॉन्च किया गया है जो एंड्राइड 10 पर आधारित है।

REALME X50 PRO 5G 65W FAST CHARGING

Realme X50 Pro 5G में 65W superDART चार्जिंग को शामिल किया गया है जो 35 मिनटों में डिवाइस को 100% चार्ज कर सकती है। स्मार्टफोन में 4200mAh की बैटरी दी गई है। 

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo