Realme U1 ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ 28 नवम्बर को होगा लॉन्च
ऐसा माना जा रहा है कि Realme U1 दुनिया का एकमात्र पहला ऐसा स्मार्टफोन होने वाला है जो मीडियाटेक Helio P70 के साथ लॉन्च किया जाएगा। रियलमी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर माधव सेठ ने एक ट्विट करके जानकारी दी है।
Realme U1 मोबाइल फोन को 28 नवम्बर को लॉन्च किया जाने वाला है, हालाँकि इसके लॉन्च से लगभग एक सप्ताह पहले ही इस डिवाइस को इंटरनेट पर देखा गया है। आपको बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर माधव सेठ को इस डिवाइस से एक तस्वीर खींचते हुए कैप्चर किया गया है। इस फोटो को सबसे पहले 91Mobiles की एक रिपोर्ट में देखा गया था। इसके बाद माधव सेठ ने ही एक ट्विट में एक तस्वीर जारी की है, जो इसी आगामी फोन के कैमरा से ली गई है।
Surveyअभी हाल ही सामने आ चुका है कि Realme का यह U सीरीज का आगामी स्मार्टफोन दुनिया में पहला ऐसा मोबाइल फोन होने वाला है, जिससे मीडियाटेक Helio P70 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में जानकारी भी सामने आई है।
Yes, it’s coming. #Realme is bringing to you world’s first #MediaTekHelioP70 smartphone with our brand-new U series product. Are U excited? @MediaTek pic.twitter.com/87xBltHsdo
— Realme (@realmemobiles) November 16, 2018
इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन के आने के बाद इसकी कीमत Realme 2 Pro से भी ज़्यादा होगी। रियलमी पेशकश U series लाइन का हिस्सा होगी। इस बात का खुलासा कंपनी की तरफ से किया गया है। कंपनी की तरफ से ये जानकारी ट्विटर पर दी गयी है। Realme ने अभीतक आनेवाली डिवाइस या उसके लांच की कोई भी डिटेल शेयर नहीं की है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी डिवाइस को Realme U या U1 के नाम से लॉन्च कर सकती है।
आपको बता दें कि Helio P70 SoC एक octa-core chipset है जो 12nm FinFET पर आधारित है। मीडियाटेक का कहना है कि Helio P70 chipset Helio P60 की तुलना में 13 परसेंट ज़्यादा बेहतर परफॉर्म करता है। इसके साथ ही यह प्रोसेसर AI engine के साथ आता है जिसमें Helio P60 के मुकाबले 30 परसेंट तक का सुधार किया गया है।
Proud of the great work the team has put in getting us
1) Most Disruptive Brand of the Year Award
2) Best Smartphone of the Year under 20K for RM 2Pro at #ExhibitTechAwards 2018.
We will keep providing products that will surprise you. Are U ready? pic.twitter.com/xE7TGHANpP— Madhav Sheth (@MadhavSheth1) 19 November 2018
अब देखना यह है कि क्या कंपनी इस डिवाइस को लाने के बाद अपनी कॉम्पिटिटिव प्राइसिंग पॉलिसी पर स्थाई रहती है या नहीं। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में कंपनी ने रुपए में आयी गिरावट के चलते Realme C1 और Realme 2 की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile
