Realme U1 की भारत में आज पहली सेल, ऑफर्स की भरमार
Realme U1 लॉन्च होने के बाद आज पहली बार सेल पर उपलब्ध कराया जा रहा है। यूज़र्स Amazon और Realme.com पर इस स्मार्टरहे हैं फोन को खरीद सकते हैं जहाँ उन्हें कई शानदार लॉन्च ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
पिछले ही हफ्ते लॉन्च हुआ Realme U1 स्मार्टफोन आज पहली बार भारत में सेल पर उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सेल दोपहर 12 बजे से अमेज़न पर इंडिया और रियलमी डॉट कॉम पर चलेगी। कंपनी ने Realme U1 के लॉन्च ऑफर्स का भी खुलासा कर दिया है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio P70 SoC पर रन करने वाला डिवाइस है। कंपनी ने इसके ऑप्टिक्स पर विशेष ध्यान दिया है। अगर इस फ़ोन की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत भारत में 14,499 रुपए है जिसमें आपको 4GB RAM/ 64GB स्टोरेज वैरिएंट मिलेगा। वहीं इसका 3GB RAM/ 32GB स्टोरेज वैरिएंट यूज़र्स को 11,999 रुपए में मिल रहा है। रियलमी ने भी ट्विटर हैंडल पर इस सेल की जानकारी का खुलासा किया है।
SurveyThe day to become #IndiasSelfiePro is finally here!
Experience unlimited power & capture flawless selfies with #RealmeU1 as it goes on sale for the 1st time at 12 noon today!
Buy on @amazonIN : https://t.co/D34xRbVNDD
Also available on Realme website: https://t.co/N3oPmlbfWY pic.twitter.com/KQSeCir66I— Realme (@realmemobiles) December 4, 2018
Realme U1 के लॉन्च ऑफर्स
कंपनी Realme U1 को सेल पर कराने के साथ यूज़र्स को कई लॉन्च ऑफर्स दे रही है। इसमें Reliance Jio की तरफ से 5,750 रुपए के बेनिफिट्स के साथ 4.2TB तक का Jio 4G डाटा भी दे रही है। इसके साथ ही No-cost EMIs के साथ ही Amazon India पर 5% का कैशबैक SBI क्रेडिट कार्ड्स पर दिया जा रहा है। Realme.com पर भी जियो के व्ही ऑफर्स दिए जा रहे हैं और 5% का Super Cash cashback (500 रुपए तक का) MobiKwik के ज़रिये पेमेंट करने पर दिया जा रहा है।
Realme U1 की स्पेसिफिकेशन्स
Realme U1 की 6.3 इंच फुलएचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इस स्मार्ट फोन में एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित कलरओएस 5.2 का इस्तेमाल किया गया है। इस मोबाइल फ़ोन में 90.8% स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो दिया गया है। स्क्रीन 2.5डी कर्व्ड ग्लास और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में 2.1GHz MediaTek Helio P70 SoC प्रोसेसर के साथ ARM G72 GPU दिया गया है। इसके साथ ही यह डिवाइस 3GB रैम के साथ 32GB स्टोरेज और 4GB रैम के साथ 64GB स्टोरेज वैरिएंट्स में आता है। आपको बता दें कि दोनों ही वैरिएंट्स में 256 GB तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे।
कैमरा सेट-अप की बात करें तो Realme U1 में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल, एफ/2.2 अपर्चर और सेकेंडरी सेंसर 2 मेगापिक्सल, एफ/2.4 का है। इसके साथ हीइस डिवाइस में एलईडी फ्लैश भी है। मोबाइल फ़ोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर का 25 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं कंपनी ने सेल्फी कैमरे में बैकलाइट मोड फीचर होने की बात की है। इसके साथ ही AI ब्यूटी+ मोड भी है।
इसके खास फीचर 'स्मार्टर ग्रुपी फीचर' की मदद से यूज़र एक तस्वीर में कई सब्जेक्ट पर कस्टमाइज़्ड ब्यूटीफिकेशन का लुत्फ़ उठा सकते हैं। कंपनी के मुताबिक Realme U1 पोर्ट्रेट लाइटनिंग, स्लो मो वीडियो, एआई सीन डिटेक्शन और बोकेह इफेक्ट के साथ आता है। फोन में AI फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।
कनेक्टिविटी ऑप्शन में यूज़र्स के लिए वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस/ ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ओटीजी सपोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मौजूद हैं। रियर पैनल पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। एंबियंट लाइट सेंसर, ग्रैविटी सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी फोन का हिस्सा हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile