10,000mAh बैटरी वाले Realme P4 Power की कीमत लॉन्च से पहले लीक, डिज़ाइन देख हो जाएंगे फ़िदा!
Realme जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया स्मार्टफोन Realme P4 Power 5G लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में कंपनी के एक सीनियर ऑफिशियल ने इस फोन के नाम की पुष्टि की है। इससे पहले इसे Realme P5 के नाम से लॉन्च किए जाने की चर्चा थी। भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फोन का डेडिकेटेड माइक्रोसाइट भी लाइव हो चुका है, जिससे इसके डिजाइन और कलर ऑप्शन की झलक मिलती है। हालांकि कंपनी ने अभी आधिकारिक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन ऑनलाइन सामने आई जानकारी से इसके कई अहम फीचर्स और कीमत का संकेत मिला है।
SurveyRealme P4 Power की भारत में कीमत (संभावित)
एक टिप्स्टर द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की गई जानकारी के अनुसार, Realme P4 Power 5G के रिटेल बॉक्स की तस्वीर लीक हुई है। इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट का बॉक्स प्राइस 37,999 रुपये दिखाया गया है। आमतौर पर भारत में स्मार्टफोन का बॉक्स प्राइस असली सेल प्राइस से ज्यादा होता है, ऐसे में इसकी असली कीमत इससे कम हो सकती है। लीक के मुताबिक, यह स्मार्टफोन भारत में 29 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है।
Realme P4 Power का डिज़ाइन और कलर्स
Flipkart पर मौजूद माइक्रोसाइट से फोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन्स की जानकारी भी सामने आई है। यह स्मार्टफोन स्क्वायर शेप वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में नजर आता है। फोन में डुअल-टोन बैक पैनल और फ्लैट फ्रेम दिया गया है। पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर दाईं ओर मौजूद हैं, जबकि लेफ्ट साइड लगभग खाली रखी गई है। बैक पैनल पर Precision Energy Loop, Flash Dart Emblem और मैट फिनिश देखने को मिलेगा। Realme P4 Power 5G को भारत में TransSilver, TransOrange और TransBlue कलर ऑप्शन्स में पेश किया जाएगा।
Realme P4 Power के स्पेक्स और फीचर्स (संभावित)
इस फोन में 6.78-इंच की 4D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz तक हो सकता है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7400 Ultra चिपसेट और HyperVision+ AI चिप दिए जाने की संभावना है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन Android 16 पर आधारित Realme UI 7.0 के साथ आएगा। कंपनी ने इसके लिए तीन साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।
कैमरा सेगमेंट में यह स्मार्टफोन 50MP के प्राइमरी रियर कैमरा के साथ आ सकता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट होगा। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, Realme P4 Power 5G में 10,000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में IP68 और IP69 रेटिंग के साथ डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस भी दिया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इसमें प्लास्टिक फ्रेम होगा और इसका वजन करीब 219 ग्राम हो सकता है।
यह भी पढ़ें: न डेबिट कार्ड साथ रखने जा झमेला, न पिन याद रखने का झंझट, ATM से निकलना है कैश? बस फोन से हो जाएगा काम
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉपी एडिटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और ओटीटी शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile