Realme GT 2 Master Explorer Edition को मिलेगा 100W चार्जिंग सपोर्ट

Realme GT 2 Master Explorer Edition को मिलेगा 100W चार्जिंग सपोर्ट
HIGHLIGHTS

Realme GT 2 Master Explorer Edition को मिलेगा 100W चार्जिंग सपोर्ट

फोन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित होगा realme का फोन

50 एमपी कैमरा और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा Realme GT 2 Master Explorer Edition

Realme GT 2 Master Explorer Edition को 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। स्मार्टफोन को चीन की वेबसाइट TENAA पर देखा गया है। स्मार्टफोन के रुमर्ड स्पेक्स इस महीने की शुरुआत में लीक हुए हैं। स्मार्टफोन को OLED डिस्प्ले दी जाएगी जिसकी रिफ्रेश रेट 120Hz है और फोन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित होगा। टिप्स्टर ने दावा किया है कि फोन को 50 एमपी कैमरा और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें: Time to Go Big with Bip: 2 हफ्ते की बैटरी लाइफ के साथ इस दिन लॉन्च होगी ये नई नवेली स्मार्टवॉच

टिप्स्टर Mukul Sharma द्वारा देखी गई 3C लिस्टिंग के मुताबिक, स्मार्टफोन को RMX3551 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है जो Realme GT 2 Master Explorer Edition के नाम से आएगा। लिस्टिंग से पता चल है कि स्मार्टफोन को VCBAJACH मॉडल नंबर दिया जाएगा और इसे 100W चार्जर का साथ दिया जाएगा। मॉडल नंबर की बैटरी और स्मार्टफोन को TENAA और AnTuTu पर देखा गया है। 

realme gt 2 master explorer edition

मॉडल नंबर के अलावा, TENAA और AnTuTu प्लेटफॉर्म पर Realme GT 2 Master Explorer Edition के कुछ स्पेक्स देखे गए हैं। TENAA लिस्टिंग के मुताबिक, फोन में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1,080×2,412 पिक्सल है। डिवाइस तीन वेरिएंट में आएगा जिसमें 6GB, 8GB, और 12GB रैम और 128GB, 256GB, और 512GB स्टॉरिज मिलेगा। डिवाइस को ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया जाएगा जिसमें 50 एमपी का प्राइमरी कैमरा, 2 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन के फ्रन्ट पर 16 एमपी का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेन्सर मिलेगा और फोन में ग्रीन, व्हाइट और ब्राउन कलर में आएगा। 

यह भी पढ़ें: BSNL VS Vodafone Idea के बीच घमासान! 100 रुपये से कम वाले दो प्लांस के बीच कड़ी टक्कर

AnTuTu लिस्टिंग से SoC और बैटरी की जानकारी सहित अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिली है। Realme GT 2 एक्सप्लोरर मास्टर एडीशन को स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC द्वारा संचालित किया जाएगा। यह भी पता चला है कि फोन 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ आएगा- जो कि TENAA विनिर्देशों के अनुरूप है। फोन 120Hz OLED डिस्प्ले को स्पोर्ट कर सकता है और Android 12-आधारित Realme UI 3.0 पर चलता है। शर्मा ने पहले दावा किया था कि फोन 100W और 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,800mAh या 5,000mAh की बैटरी से लैस है।

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo